एस्ट्रोलॉजर वीरेंद्र का दावा, चंद्रमोहन बनेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री
पंचकूला (JYOTIKAN NEWS INDIA) भारत के जाने-माने एस्ट्रोलॉजर पंडित विरेंद्र ने भविष्यवाणी की है कि आने वाला समय हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के लिए बड़ा जबरदस्त साबित होने वाला है। चंद्रमोहन की कुंडलियां बताती हैं कि जिस तरह से वह लोगों के बीच रहकर लगातार उनकी समस्याओं को हल करने में जुटे हैं, उससे चंद्रमोहन मुख्यमंत्री के पद पर भी आसीन हो सकते हैं। एस्ट्रोलॉजर वीरेंद्र के मुताबिक जिस तरह के चंद्रमोहन की कुंडली है, वैसे बहुत ही कम लोगों की होती है, जिसमें उतार-चढ़ाव भले ही हो लेकिन सफलता कदम चूमेगी यह निश्चित है। एस्ट्रॉलॉजर पंडित वीरेंद्र से चंद्रमोहन ने लगभग 3 महीने पहले समय लिया था, लेकिन एस्ट्रोलॉजर वीरेंद्र का होमटाउन मलेरकोटला में है और वह अपने शिष्यों के बुलावे पर अक्सर अमेरिका कनाडा इंग्लैंड और यूरोप जाते रहते हैं। इसलिए वह समय नहीं दे पाए थे। अब जब उन्होंने चंद्रमोहन की कुंडली देखी तो पाया कि चंद्रमोहन के भाग्य में हरियाणा का सर्वोच्च पद लिखा है। चंद्रमोहन के राजनैतिक सलाहकार हेमंत किंगर के एस्ट्रोलॉजर वीरेंद्र से लगभग 40 वर्ष पुराने संबंध हैं और हेमंत किंगर के कहने पर ही चंद्रमोहन एस्ट्रोलॉजर वीरेंद्र को अपनी कुंडली दिखाने के लिए तैयार हुए थे।
एस्ट्रोलॉजर वीरेंद्र पंचकूला आए थे और इस दौरान उन्होंने चंद्रमोहन की कुंडली देखकर बताया कि उनकी एक ही ऐसी कुंडली है, जिसमें ग्रह अच्छे हैं। चंद्रमोहन जी कुंडली के पांच प्रकार के राजयोग हैं।जिसमें पहला काल योग , दुसरा केंद्रीय त्रिकोण राजयोग, तीसरा विमल योग, चौथा हर्ष योग, पाँचवा कर्म जीव योग यह प्रमुख योग है पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की कुंडली में 27 मई 2024 को राहु की महादशा चलेंगी, जो राजयोग का कारक बनेगी और उस समय हालात ऐसे बन जाएंगे के अगर कुछ बड़े-बड़े नेताओं से चन्द्रमोहन जी के राजनीतिक विचार या मतभेद पहले कुछ थोड़े बहुत होंगे, तो वो भी राजनीतिक विचार और मत मिलने लगेंगे। जिसमें हालात सामान्य और सब कुछ बदला बदला नज़र आने लगेगा। एस्ट्रोलॉजर वीरेंद्र ने दावा किया कि निसंदेह चन्द्रमोहन के मुख्यमंत्री पद प्राप्त होने के आसीन योग बनने लगेंगे और वह मुख्यमंत्री भी बनेंगे। बता दें कि एस्ट्रोलॉजर वीरेंद्र ने आज तक जितनी भी भविष्यवाणियां की हैं वह हमेशा सत्य साबित हुई हैं ।