Ambala New DC Vikram Yadav : वार हीरोज मैमोरियल खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण

उपायुक्त विक्रम सिंह ने अम्बाला छावनी में बन रहे वार हीरोज मैमोरियल खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण–सम्बन्धित अधिकारियों व एंजैसी के प्रतिनिधियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश।

अम्बाला, (JYOTIKAN.COM) उपायुक्त विक्रम सिंह ने सोमवार को अम्बाला छावनी स्थित वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित एंजैसी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूरी गुणवत्ता के साथ यहां चल रहे निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों से यहां अब तक क्या-क्या कार्य कर लिए हैं और क्या-क्या शेष है इस बारे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य सही गुणवत्ता के साथ-साथ जल्द से जल्द तीव्र गति के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों का बारिकी से निरीक्षण करते हुए कहा कि जो भी कार्य किए जा रहे है वे निर्धारित मापदंड अनुसार सही प्रकार से किए जायें और इसमें किसी भी प्रकार की कौताही और लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने खेल स्टेडियम और आल वैदर स्वीमिंग पुल के प्रतिदिन होने वाले निर्माण कार्य पर नजर रखने के लिए एक व्हटसअप ग्रुप बनाने के निर्देश पीडब्लयूडी के अधिकारी को दिए जिसमें प्रतिदिन 6-6 घंटे के बाद की फोटो डाली जाए जिससे पता चल पाए कि निर्माण कार्य किस प्रकार से कितना कार्य किया जा रहा है। इस व्हटसअप ग्रुप से उनका नम्बर तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों का नम्बर भी जोड़ा जाए। उपायुक्त ने 12 करोड़ 96 लाख रूपये की राशि से बने ब्वाएस होस्टल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान किचन, स्टोर रूम, खिलाडियों के ठहरने के रूम, बाथरूम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि कार्यों को पूरी फिनिशिंग के साथ करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा किचन में टाईल्स और स्टोर में सामान रखने के लिए स्लैब आदि की व्यवस्था भी करवाई जाए। उन्होंने होस्टल के बाहरी क्षेत्र में लगाए गये प्लांट और गमलों में पौधों की नियमित रूप से देखरेख करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि 115.16 करोड़ रूपये की लागत से वार हीरोज स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है तथा आल वैदर स्वीमिंग पुल 29.89 करोड़ रूपये की लागत से  निर्माण कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे निर्माण कार्य को तेजी से करने के लिए मैन पावर यानि काम से सम्बन्धित मजदूरों की संख्या को बढ़ाते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य को शिफ्टों के अनुसार दिन और रात्रि के समय भी किया जाए जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके और यहां पर खेलों के आयोजन हो सकें।  सम्बन्धित अधिकारियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे इस निर्माण कार्य को समय अवधि के तहत पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने हीट  पम्प, फिल्टरेशन प्लांट का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका सही प्रकार से नियमानुसार ट्रायल एवं टैस्टिंग की जाए जिससे कि बाद में कोई समस्या न आए।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता निशांत ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए यहां चल रहे निर्माणाधीन कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वीआईपी दर्शक दीर्घा, मीडिया लॉज, सिटिंग ए एंड बी, मेन बिल्डिंग सैंटर प्वेलियन में कंकरीट, टैराकोटा, पेंट का कार्य, वाटर सप्लाई के तहत आउटर लाईन, इलैक्ट्रीक कार्य आदि के बारे में जानकारी दी।

स्थानीय किंगफिशर पर्यटक स्थल के परिसर में आज अम्बाला मंडल के आयुक्त पंकज यादव को अम्बाला में पोस्टिंग के दृष्टिïगत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, एसडीएम सचिन गुप्ता, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे। मंडलायुक्त पंकज यादव इससे पहले प्रदेश सरकार के कईं पदों को शोभायमान कर चुके हैं।

-जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी:-डा0 सुनिधि करोल।

अम्बाला, 7 जून:- कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इस कार्य के तहत 4 लाख 36 हजार 703 लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है। यह जानकारी देते हुए डाक्टर सुनिधि करोल ने बताया कि इस कार्य के तहत पहली डोज के तहत 3 लाख 34 हजार 154 लोगों को वैक्सीनेशन लगी है, जबकि दूसरी डोज के तहत 1 लाख 2 हजार 549 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। निर्धारित मापदंडों के तहत यह कार्य निरंतरता में जारी रहेगा ताकि सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके।

डा0 सुनिधि करोल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर 100 से अधिक सैंटर बनाए गये हैं और सभी सैंटरों पर निर्धारित मापदंडों की अनुपालना करते हुए पंजीकृत लोगों को वैक्सीनेशन करने का काम किया जा रहा है। लोग भी इस कार्य में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन विषय को लेकर कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। निर्धारित मापदंडों के तहत समय-समय पर वैक्सीन उपलब्ध हो रही है।

राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में एक सप्ताह तक चल रहे पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन 30 छायादार एवं फूल वाले पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर के प्राचार्य सतपाल गिरहोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व अर्जुन, आंवला एवं रीठा के 3 औषधीय पौधे लगाए। मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हर जिम्मेदार नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए व ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। गिरोहत्रा ने यह भी कहा कि पौधों को लगाना आसान है किंतु उनका पालन-पोषण बच्चों की भांति करना पड़ता है जिससे वह जल्दी बड़े होकर वातावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू हुए इस पर्यावरण संरक्षण सप्ताह में महाविद्यालय में लगभग 200 पौधों को रोपित करने का प्लान है। महाविद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से हो रहा है और महाविद्यालय में वृक्षारोपण में वन विभाग के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर प्रो0 अनिल, प्रो0 पिंकी, प्रो0 आरती, प्रो0 सतीश, प्रो0 जगदीप, प्रो0 दलजीत, असलम खान, नवीन गर्ग, राजेश कुमार व स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।

× Chat with Us!