गृह मंत्री अनिल विज बने विधानसभा सत्र में पार्टी व सरकार के संकटमोचक, अकेले विज ने की विपक्ष की बोलती बंद
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): अनिल विज तो यारों अनिल विज ही है। अकेले बब्बर शेर ने 70 की उम्र के बावजूद भी हरियाणा विधानसभा सत्र में समूचे विपक्ष की बोलती बंद कर सरकार व भाजपा के संकटमोचक बने। अनिल विज के लिए यह गाना स्टीक बैठता है ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम अगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे’। अनिल विज विपक्ष के नेता हुड्डा पर गरजे उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त बताया। और वहीं अनिल विज ने सरकार की नीतियों का खुलकर बखान किया और कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन सरकार चट्टान की तरह मजबूत है। वहीं ज्योतिकण से बातचीत करते हुए अनिल विज ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को एक ढकोसला बताया और कहा कि हुड्डा बिना सत्ता के नहीं रह सकते। क्योंकि उन्हें सत्ता की मलाई खाने की आदत है।
यही कारण है कि उन्हें दिन रात सीएम की कुर्सी नजर आती है और वह भूल जाते हैं कि अब वह मुख्यमंत्री नहीं जेल जाने की तैयारी करें। वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरेगा और विपक्ष को जमीन की हकीकत पता चल जाएगी। अनिल विज ने कहा समूची कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में यह समझ चुकी है कि अगले 40 वर्ष तक भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि कोलकाता में 2 मई को कमल खिलना तय है। उन्होंने कहा कल कोलकाता में मोदी को ब्रिगेड परेड मैदान में लाखों की भीड़ सुनने आई। उन्होंने कहा कि विपक्ष हरियाणा में किसानों को भड़काकर अपनी बंद होती दुकानदारी देख देश व प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। लेकिन अनिल विज ने दावा किया कि आने वाले दिनों में देश के किसान को किसानों के तीनों बिलों के फायदे नजर आएंगे।