विधानसभा में विधायक असीम गोयल व कांग्रेस नेताओं में तीखी नौंक-झौंक
असीम गोयल बोले : एमएसपी व मंडिया कभी खत्म नही होगी , कांग्रेसियों से 5 मिनट तक पूछते रहे कृषि बिल का नाम , नही मिला जवाब
चंडीगढ़ (ज्योतिकण न्यूज): अम्बाला शहर से दूसरी बार भाजपा विधायक असीम गोयल व कांग्रेस नेताओं के बीच आज कृषि बिल को लेकर तीखी नौंक-झौंक हुई । आज जब सदन में असीम गोयल राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे तो कांग्रेस नेताओं ने कृषि बिल की बात उठा दी इसपर असीम गोयल आग बबूला हो गए और कांग्रेस से बिना देखे कृषि बिलो के नाम बताने की बात कही जिसपर 5 मिनट तक असीम गोयल नाम पूछते रहे पर किसी कांग्रेसी ने जवाब नही दिया । इसके बाद विधानसभा में असीम गोयल ने कहा किसी कीमत पर एमएसपी मंडिया खत्म नहीं होगी । वहीं भारतीय वैक्सीन पर बोलते हुए असीम गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों व औषधीय विशेषज्ञों की बदौलत भारत आज विदेश में वैक्सीन भेज रहा है इससे पहले भारत विदेश से दवाई लेता था जो कि देश के लिए गर्व का विषय है । वहीं असीम गोयल ने कोरोना के दौरान सभी सरकारी व गैर सरकारी लोगों द्वारा दी गई सेवाओं की तारीफ की और उन्हें विधानसभा में सलाम किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी उन्हें गांव ननयोला में संस्कृति विद्यालय खोलने के लिए धन्यवाद किया ।
असीम गोयल ने किया विधानसभा में भाजपा सरकार के पक्ष में प्रचंड रुप धारण, विपक्ष से तीन बिलों के पूछे नाम
अम्बाला शहर के दूसरी बार बीजेपी विधायक बने असीम गोयल ने आज भाजपा सरकार के पक्ष में प्रचंड रुप धारण कर विपक्ष को लताड़ लगाई और विधानसभा सैशन के दौरान किसानों को गुमराह करने वाली पार्टी कांग्रेस के विधायकों से पूछा कि वह तीन बिलों के नाम बता दें। असीम गोयल विधानसभा में पांच मिनट कांग्रेस विधायकों व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से तीन बिलों के नाम पूछते रहे लेकिन असीम की बात का कोई जवाब ना दे पाया। असीम गोयल ने कांग्रेस पार्टी को कहा कि वह किसानों को गुमराह कर घोर पाप कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस का नाम लेने वाला भी नहीं रहेगा और असीम गोयल यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने विधानसभा में कांग्रेस के दामाद रार्बट वडेरा को कहा कि उन्होंने किसानों की जमीनें हड़पी। बहुत जल्द रार्बट वडेरा भी जेल के पीछे होंगे। साथ ही असीम गोयल ने किसानों को दो टूक कहा कि एमएसपी व मंडियां कभी खत्म नहीं होगी।