सेवा सदन सोसाइटी ने नेता जी बोस की जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर,121 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित !

सेवा सदन सोसाइटी ने नेता जी बोस की जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर,121 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित !

अम्बाला : (JYOTIKAN.COM) स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष में सामाजिक संस्था,सेवा सदन वेलफेयर सोसाइटी अम्बाला (रजि.) के द्वारा नागरिक अस्पताल, अम्बाला छावनी में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर सी.एम.ओ,अम्बाला डॉ कुलदीप सिंह ने शिरकत की।
शिविर में बतौर अति विशिष्ट अतिथि पंजाब केसरी की ब्यूरो चीफ रीटा शर्मा शामिल हुई। आमंत्रित अतिथियों के तौर पर कपिल विज, संजीव वालिया, सुरेन्द्र सहगल, राजेश अग्रवाल चंद्रशेखर आज़ाद मंच पंचकूला, रोटी बैंक अम्बाला मौजूद रहे। रोटी बैंक का योगदान सराहनीय रहा। आमंत्रित अतिथियों ने रक्तदानियो को तिरंगे के बैज लगा कर उनका हौंसला बढ़ाया व उन्हें प्रमाण पत्र और स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र वाले कैलेंडर देकर सम्मानित किया। नागरिक हस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदानियो से 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया व सबसे कम की आयु के नमन जैन ने प्रथम बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में युवाओं और महिलाओं ने बढ़चढ़ के भाग लिया। सेवा सदन वेलफेयर सोसाइटी अम्बाला लोगों की विचारधारा एवँ भावनाओं से जुड़ा हुआ एक सामाजिक मंच है। इस मंच के सभी सदस्य सामाजिक कार्य करने के लिए सदैव तत्पर हैं। सेवा सदन के सदस्य पहले भी कई सामाजिक गतिविधियों में सफलता पूर्वक कार्य कर चुके हैं। भविष्य में अन्य कई विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाये जाएंगे। जो व्यक्ति “सेवा सदन वेलफेयर सोसाइटी अम्बाला” से जुड़ना चाहते है एवँ इस संस्था के सदस्य बनना चाहते है उनका हार्दिक स्वागत है, वह सेवा सदन के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकते हैं।
शिविर में सेवा सदन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान विजय शर्मा, संयोजक आशीष अग्रवाल, महासचिव गगन मरवाह, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, सचिव मिलन दास सह कोषाध्यक्ष गौरव गुगलानी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बलित नागपाल कार्यकारिणी सदस्य योगेश थपलियाल,भारत भूषण कोछड़, देवेंदरपाल सिंह सोढी, हेमंत शर्मा, सौरभ शर्मा मौजूद रहे।
× Chat with Us!