असीम गोयल ने दिया शहीद निर्मल के पार्थिव शरीर को कंधा, परिवार को दी सांत्वना
शहीद निर्मल सिंह को नम आखों से दी हजारों लोगों नें अंतिम विदाई, लगे भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
अम्बाला : जम्मू-कश्मीर मेंढर सेक्टर पुंछ राजौरी में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में अंबाला के सीनियर हवलदार निर्मल सिंह वीरवार को शहीद हो गये थे जिसके बाद पूरे अम्बाला में शोक की लहर हो गई थी l शहीद का पार्थिव शरीर तकरीबन 3:30 बजे जनसुई गाँव पहुंचा जहाँ परिवार में जाकर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने शहीद की पत्नी व माँ व परिजनों को सांत्वना दी और उसके बाद शहीद निर्मल सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया व अंतिम संस्कार से पूर्व पार्थिव शरीर को सलाम किया l ज्योतिकण से विशेष बातचीत करते हुए असीम गोयल ने कहा कि निर्मल सिंह की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को पहले भी घर में घुसकर मारा और अब भी घर में घुसकर मारेंगे l उन्होंने कहा शहीद निर्मल सिंह ने जहाँ गाँव जनसुई का नाम पूरे देश में रोशन किया बल्कि अम्बाला का नाम भी रोशन किया l उन्होंने कहा धन्य हैं निर्मल सिंह माँ जिन्होंने अपने बेटे को सीमाओं पर देश की रक्षा के लिए भेजा l असीम गोयल ने कहा जो भी शहीद के परिजनों को सरकारी सहायता होगी वह मिलेगी व शहीद के परिवार के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे l
जो परिवार व गाँव के लोगो ने शहीद की गाँव में प्रतिमा लगाकर चौंक बनाने की मांग की वह भी पूरी की जाएगी l सेना के जवानों व हरियाणा पुलिस ने सलामी दी व हवा में फायरिंग कर शहीद को श्रद्धांजली दी l इस अवसर पर सेना के अधिकारीयों के साथ-साथ अम्बाला जिला के प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संजय शर्मा,वंदना शर्मा,राजेश बतौरा,संदीप सचदेवा,जगमोहन लाल कुमार,सुंदर धींगरा,रितेश गोयल,संजीव गोयल,मनदीप राणा सहित कई धार्मिक,राजनितिक व सामजिक संगठनो के लोग मौजूद रहे l शहीद निर्मल सिंह के संस्कार में लोगो ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी और भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के जयघोष किये l
गृहमंत्री अनिल विज ने भी शहीद निर्मल सिंह को श्रद्धांजलि
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी शहीद निर्मल सिंह को श्रद्धांजलि दी और कहा कि शहीदों की बदौलत आज हिन्दुस्तान हैं शहीदों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं l विज ने कहा पाकिस्तान आस्तीन का सांप था और रहेगा लेकिन उन्हें विश्वास है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाक के वजूद को मिटटी में मिला दिया जाएगा l विज ने कहा कि वह परिवार के साथ है और परिवार के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे l