1966 में हरियाणा बनने के बाद हरियाणा पुलिस को हाई-टैक बनाने वाले पहले गृहमंत्री बने अनिल विज 

गृहमंत्री अनिल विज ने रचा इतिहास, पुलिस को हाई-टैक बनाया,पुलिस को मिली 630 नई इनोवा

1966 में हरियाणा बनने के बाद हरियाणा पुलिस को हाई-टैक बनाने वाले पहले गृहमंत्री बने अनिल विज 

पुलिस को हाई-टैक बनाने हेतु हरियाणा सरकार ने 94 करोड़ रूपए की इनोवा खरीदी

शिव रंजन

अम्बाला : (JYOTIKAN.COM) हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पूरे देश में हरियाणा पुलिस का परचम लहरा दिया और यह साबित कर दिया कि उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है और उन्होंने हरियाणा पुलिस को हाई-टैक बनाते हुए पुलिस को 630 नई इनोवा देकर हरियाणा का नाम देश के सभी राज्यों में वहां लिख दिया जहाँ से गिनती शुरू होती हैं l अनिल विज का सपना हैं हरियाणा पुलिस को मजबूत करना , हरियाणा पुलिस को हाई-टैक बनाना , हरियाणा से भय व भ्रष्टाचार को खत्म करना व अपराधियों के दिन-दिमाग में खाकी का डर पैदा करना और नशे को जडमूल से मिटाना और उसको लेकर अनिल विज को काफी कामयाबी मिली हैं l आज चाहे हरियाणा पुलिस हो या अनिल विज द्वारा बनाया गया हरियाणा नारकोटिक ब्यूरो जो प्रदेश से नशे को एडीजीपी श्रीकान्त जाघव के नेतृत्व में जडमूल से मिटाने की कामयाब ऑपरेशन प्रहार छेड़े हुए हैं l इसको लेकर अनिल विज पुलिस को तमाम सुविधाएं दे रहे हैं ताकि पुलिस जनता में छवि मजबूत करें और अपराधियों व संगठित अपराधियों में पुलिस का डर सर चढ़कर बोले l आज अनिल विज हरियाणा के पहले ऐसे गृहमंत्री बन गये हैं जिनके नेतृत्व में हरियाणा पुलिस को हाई-टैक बनाने के लिए 630 इनोवा 94 करोड़ की लागत से मिली l अनिल विज के इस कदम के बाद पुलिस विभाग भी विज का लोहा मानने लगा हैं l जबसे अनिल विज गृहमंत्री बने हैं तब से यह कहने वाले लोग बहुत कम हुए हैं कि पुलिस ने हमारे खिलाफ झूठी कारवाई की या पुलिस ने हमारे मामले की सुनवाई नहीं की l   
 
जल्द ही हरियाणा पुलिस का हाई-टैक रूप नजर आएगा और इसकी तैयारियों के लिए ज्योतिकण ने पंचकूला पुलिस मुख्यालय का जायजा भी लिया जहाँ डायल 112 कार्यक्रम के तहत युद्धस्तर पर पुलिस को हाई-टैक करने का कार्य जारी हैं l गृहमंत्री अनिल विज के मुताबिक हाई-टैक होने के बाद 15 मिनट में पुलिस घटनास्थल पर पहुँच जाएगी l विज के आदेशों पर 94 करोड़ रूपए की नई इनोवा गाड़ियाँ खरीदी गई है और 40 करोड़ रूपए से डायल 112 सेवा का न्य भवन तैयार हो रहा है और इसके लिए 152 करोड़ का ऑर्डर भी सी-डैक को तकनीकी उपकरणों को खरीदने के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने दिया है l 
 
अनिल विज के इस फैंसले के बाद हरियाणावासियों ने अनिल विज की तारीफ़ की और कहा कि गृहमंत्री अनिल विज ने यह फैंसला लेकर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को तो दुरुस्त करने का कार्य तो किया ही है बल्कि पूरे हरियाणा के सुरक्षाकवच बनकर अनिल विज उभरे हैं l गृहमंत्री होने के नाते पूरे प्रदेश की सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखना मेरा कर्तव्य हैं और मेरा यही प्रयास रहेगा कि हरियाणा पुलिस पूरे देश में एक नंबर पर अपना नाम स्थापित करें इसके लिए कोई और जरूरत भी पुलिस व्यवस्था की बेहतरी के लिए लिए पड़ेगी तो वह पीछे नहीं हटेंगे
 
× Chat with Us!