गृह मंत्री अनिल विज के राज में अब सिर्फ जनता की सुनवाई, अन्याय अत्याचार व कानून के विरुद्ध चलने वाले अधिकारी रहें सचेत
गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा फैसला- एसपी पानीपत मनीषा चौधरी पर एफआईआर दर्ज कर बदला चंडीगढ़
वीरेश शांडिल्य
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : अनिल विज जब विपक्ष के विधायक होते थे तो भी गाड़ी में बैक गेयर नहीं था और तब भी वह अन्याय, अत्याचार के खिलाफ धरने पर बैठ जाया करते थे उनके बारे में तो यह चीज चर्चित है कि उनकी गाड़ी में परमानैंट दरी पड़ी रहती है यदि कोई अधिकारी जनता के साथ अन्याय कर रहा है, अत्याचार कर रहा है, कानून की धज्जियां उड़ा रहा है तो अनिल विज ऐसे अधिकारियों के खिलाफ दरी बिछा कर धरना लगा देते थे और अब तो अनिल विज खुद प्रदेश के गृह मंत्री हैं और उनकी सोच है कि लोगों को अदालत से पहले पुलिस इंसाफ दे। यही कारण है कि वह पुलिस अत्याचार के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं उन्हें वह अधिकारी पसंद नहीं है जो जनता के साथ अन्याय करते हैं। झूठे केस दर्ज कर, झूठी जांच कर निर्दोष लोगों को जेल में डालते हैं। उनकी डिक्शनरी में सिर्फ जस्टिस शब्द की कीमत है और अब तो जस्टिस देने वाली कुर्सी पर अनिल विज बैठे हैं ऐेसे में वह कभी नहीं ऐसे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्दाश्त करेंगे जो जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं। अनिल विज ने पानीपत में बड़ा फैसला लेते हुए पार्षद हरीश शर्मा जिन्होंने पानीपत पुलिस ज्यादती के कारण आत्महत्या कर ली थी ना केवल एसपी पानीपत मनीषा चौधरी पर गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज हुआ बल्कि गृह मंत्री के आदेश पर मनीषा चौधरी का चंडीगढ़ तबादला कर दिया और यह संदेश पूरे हरियाणा प्रदेश तक नहीं पड़ोसी राज्यों तक भी जाएगा।
29 नवम्बर को पानीपत के दिवंगत पार्षद हरीश शर्मा की रस्म पगड़ी में होंगे गृह मंत्री होंगे शामिल