पूरे प्रदेश की जनता में यह चर्चा है कि अनिल विज की गाडी में बैक गेयर नहीं है
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) हरियाणा के जिला सोनीपत में हाल ही में बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन हार गया न तो वहां खट्टर की नीतियाँ काम आई और न ही दुष्यंत चौटाला का जादू चला l अब भाजपा को हरियाणा में भी बिहार की तर्ज पर सोचना होगा l बिहार में तो भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके बावजूद में भाजपा ने मौजूदा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बदल दिया और अब ऐसे ही बदलाव की जरूरत हरियाणा प्रदेश में हैं क्योंकि पूरे प्रदेश में एक ही चर्चा है कि हरियाणा में ब्यूरोक्रेट्स का राज हैं मंत्रियों व विधायकों की सुनवाई नहीं है l एक मात्र अनिल विज ऐसे भाजपा नेता हैं जो अपने जनहित के कार्यों व हर वक्त जनता के बीच में होने व भाजपा के कद्दावर नेता होने के कारण अधिकारी उनसे डरते हैं और अधिकारीयों में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता में यह चर्चा है कि अनिल विज की गाडी में बैक गेयर नहीं है l बरोदा उपचुनाव से पहले ही कई बार राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाएं तेजी से चली लेकिन अज्ञात कारणों से उनपर विराम लगता रहा लेकिन अभी भाजपा के चार वर्ष बकाया हैं और यह बात बरोदा की जनता जानती थी उसके बावजूद भी लोगों ने मनोहर लाल खट्टर व दुष्यंत चौटाला की एक न सुनी और कांग्रेस उम्मीदवार को भाजपा की सर व सरकार की छाती पर बैठा दिया l बरोदा उपचुनाव के बाद ज्योतिकण ने एक सर्वें किया जिसमे पाया गया कि हरियाणा की जनता का रूझान मुख्यमंत्री के रूप में अब अनिल विज के पक्ष में हैं और जिस ढंग से 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में अकेले लड़ी और स्पष्ट बहुमत मिला और 2019 में जहाँ लोकसभा में फिर मोदी ने प्रचंड बहुमत लिया लेकिन वहीँ खट्टर सरकार को मात्र 40 सीटें मिली और भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई और आज जजपा की बैसाखी पर सरकार चल रही हैं और अनिल विज एक मात्र ऐसे कैबिनेट मंत्री हैं जो फिर जीत दर्ज कर आये और भाजपा हाईकमान ने उनकी कार्यशैली के मुताबिक उनको गृहमंत्री बनाकर ताकत दी l
भाजपा के तमाम वर्कर चाहते है कि यदि मुख्यमंत्री के रूप में कमान अनिल विज के पास हो तो हरियाणा में राम राज आ जायेगा
अब हरियाणा की जनता व अधिकांश विधायक नेतृत्व परिवर्तन के मूड में हैं और जनता भी अब अनिल विज के पक्ष में खुलकर सामने आ गई है क्योंकि जनता ने गृहमंत्री के रूप में अनिल विज की एक वर्ष की कार्यप्रणाली को दिल से स्वीकार किया है और अब जनता यह कहने लगी हैं कि विज हरियाणा के मुख्यमंत्री होने चाहिए l भाजपा के पास इस वक्त जहाँ मोदी जैसा प्रधानमंत्री , अमित शाह जैसा गृहमंत्री है वहीँ पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी के लिए चाणक्य से कम नहीं l अगर 2024 में भाजपा हाईकमान चाहता है कि पार्टी फिर से 5 सीटों पर न आये तो भाजपा हाईकमान को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हरियाणा प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री के रूप में अनिल विज को सौंप देनी चाहिए और प्रदेश की जनता की भी भावना ज्योतिकण के सर्वें में खुलकर अनिल विज के पक्ष में आई l हालाँकि मनोहर लाल खट्टर को जनता ने ईमानदार ,बेदाग बताया लेकिन कहा कि अधिकारीयों पर मुख्यमंत्री की पकड़ कमजोर हैं जिस कारण भाजपा विधायकों, भाजपा वर्करों व पदाधिकारियों की सरकार में कोई सुनवाई नहीं है l जिस कारण जनता के साथ-साथ भाजपा के जमीनी वर्कर व आरएसएस कार्यकर्ता इस बात से मायूस हैं और भाजपा के तमाम वर्कर चाहते है कि यदि मुख्यमंत्री के रूप में कमान अनिल विज के पास हो तो हरियाणा में राम राज आ जायेगा l