बरौदा उपचुनाव में पहलवान योगेश्वर दत्त की जीत अंगद के पांव जैसी : असीम गोयल
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): अम्बाला शहर से दूसरी बार भाजपा विधायक बने असीम गोयल जो भाजपा के युवा मोर्चा के भी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके हैं आज बरौदा उपचुनाव को लेकर उन्होंने ज्योतिकण से विशेष बातचीत की। असीम गोयल ने कहा कि एक तरफ विश्व में तिरंगे का नाम करने वाला हरियाणा का बेटा योगेश्वर दत्त है जिसे भाजपा हाईकमान ने फिर बरौदा के रण में उतारा और दूसरी तरफ हुड्डा, इनैलो बरौदा उपचुनाव को अपनी चौधर से जोड़कर लड़ रही है। असीम गोयल ने कहा कि वह जमीनी स्तर पर बरौदा में काम करके आए हैं। गांव गांव घूमकर वोटरों से मिले और असीम गोयल ने कहा कि उनका दावा है कि पहलवान योगेश्वर दत्त की जीत अंगद के पांव जैसी होगी। और उन्होंने कहा कि योगेश्वर की जीत किसी व्यक्ति विशेष की चौधर की जीत नहीं बल्कि यह जीत बरौदा की छत्तीस बिरादरी की जीत होगी, यह जीत पूरे विश्व में बरौदा का नाम करेगी।
उन्होंने कहा कि यह जीत मोदी व खट्टर की चहुंमुखी विकास पर भी बरौदा की जनता मोहर लगाएगी। असीम गोयल ने कहा हरियाणा में 6 साल में मनोहर लाल ने मनोहर हरियाणा बनाया है। 6 साल में भाजपा के सीएम ने विकास का चक्का एक समान चलाया। किसी हल्के में भेदभाव नहीं किया। असीम गोयल ने दावा किया कि बरौदा की जीत किसान बिल का भी समर्थन होगी। असीम गोयल ने कहा कि भाजपा यदि जात पात की बात करती तो वह समीकरण देखती लेकिन जिस पहलवान योगेश्वर दत्त को 2019 जनरल विधानसभा चुनावों में बरौदा से भाजपा ने टिकट दी थी और पहलवान चुनाव हार गए थे लेकिन भाजपा हाईकमान फिर उपचुनाव में पहलवान पर विश्वास जताया। असीम गोयल ने कहा वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा के मानचित्र में बरौदा का नाम पहलवान स्वर्ण अक्षरों में लिखेंगे।