सैक्टर 9 थाना के नवनियुक्त एसएचओ सतबीर सिंह ने कहा कानून हाथ में लेने वालों व नशा बेचने वालों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : शिव रंजन
अम्बाला सैक्टर 9 थाना के नए एसएचओ सतबीर सिंह ने ज्योतिकण से बातचीत करते हुए कहा कि जहां त्यौहारों के सीजन में राऊंड दी क्लाक उनके इलाके में गश्त जारी रहेगी। वहीं मास्क व सोशल डिस्टैंस को भी सख्ती से लागू करवाया जाएगा तांकि कोरोना महामारी ना फैले। क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। उन्होंने कहा कि वह इलाके में किसी कीमत पर भी चैन स्रैचरों, नशा तस्करों, माफिया को बर्दाश्त नहीं करेंगे और कानून हाथ में लेने वालों व शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसपी अम्बाला के सख्त आदेश हैं कि किसी कीमत पर भी दोपहिया वाहन बिना हैल्मेट के ना चलें और साथ ही एसपी साहब के इन आदेशों को जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है जो बुलेट मोटर साईकिल पटाखें मारकर निकलते हैं उन्हें इम्पाऊंड किया जाए और बिना नम्बर की गाडियों को भी इम्पाऊंड करने की मुहिम चलाई जा रही है।
सैक्टर 9 के नवनियुक्त एसएचओ जो हरियाणा दिवस पर सब इंस्पैक्टर पदौन्नित हुए हैं उन्हें शहर के लोगों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है क्योंकि अम्बाला में सतबीर सिंह कई चौकियों के प्रभारी रहकर कामयाब सेवाएं दे चुके हैं। नवनियुक्त इंस्पैक्टर ने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री के भी दो टूक आदेश हैं लोगों को जस्टिस मिले और पुलिस का जनता पर विश्वास बढ़े। सतबीर सिंह ने कहा उसी सोच पर सैक्टर 9 थाना के पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं उन्होंने सैक्टर 9 थाना में पड़ने वाले वासियों से अपील की की वह अपनी बात जब मर्जी उन तक लेकर आएं जनता का सम्मान होगा और जो लोग समाज के भाईचारे को खराब करते हैं कानून हाथ में लेते हैं उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। त्यौहारी सीजन में एसएचओ सतबीर सिंह ने कहा कि बच्चे पटाखें ना चलाएं और पटाखे बेचने वाले किसी कीमत पर भी बिना लाईसैंस व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पटाखे जमा ना करें। ऐसे पटाखे बेचने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने थाना 9 में पड़ने वाले सैक्टरों से अपील की कि घर व कोठियों नौकर, किराएदार रखने से पहले पुलिस को सूचना दी जाए तांकि कोई अपराध घटित ना हो सके।