अनिल विज ने लव-जिहादियों के खिलाफ एक्शन लेकर साबित किया वह जनता के सुरक्षा कवच

गृह मंत्री अनिल विज ने लव जिहाद्दियों के खिलाफ कानून बनाने का फैसला लेकर साबित किया वह हरियाणा की जनता के सुरक्षा कवच

हरियाणा के लिए अनिल विज बतौर गृह मंत्री सरदार पटेल से कम नहीं

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) :

वीरेश शांडिल्य

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जिन्होंने मात्र 11 महीने में हरियाणा के बच्चे बच्चे को गली गली मोहल्ले मोहल्ले में यह बता दिया कि होम मनीस्टर क्या कर सकता है। अब तो लोगों में चर्चा है कि अनिल विज हरियाणा के बतौर गृह मंत्री सरदार पटेल से कम नहीं। जो हर वक्त लोगों को जस्टिस देना चाहते हैं। हर वक्त लोगों की सोचते हैं शायद ठीक ढंग से 3 घंटे ना सोने वाले अनिल विज ने अच्छे प्रशासक के रूप में बंसी लाल को भी पीछे धकेल दिया। हरियाणा में बंसी लाल के नाम से ब्यूरो क्रेसी पानी की तरह चलती थी लेकिन बंसी लाल का विकल्प अनिल विज बन चुके हैं हालांकि बंसी लाल अनिल विज को अपना बेटा मानते थे यही कारण है कि बंसी लाल की हरियाणा विकास पार्टी ने 89 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ा। लेकिन बंसी लाल ने छावनी में अनिल विज के मुकाबले कोई प्रत्याशी नहीं उतारा। और आज वहीं अनिल विज एक ऐसे प्रशासक बन गए हैं जिसके नाम से मनमर्जी करने वाले अधिकारी थर थर कांपने लगे हैं।

हरियाणा के एक सीनियर आईपीएस एडीजीपी एएस चावला ने बतौर होम मनीस्टर अनिल विज को हल्के में ले लिया। और अनिल विज ने उस आफिसर को दिन में तारे दिखाते हुए गृह मंत्री के मायने बता दिए। अब अनिल विज बल्लभगढ़ में निकिता तौमर के हत्याकांड के बाद अनिल विज बहुत दुखी हैं और वह लव जिहाद्दियों को बख्शने के मुड़ में नहीं है और जल्द ही लव जिहाद्दियों के खिलाफ अनिल विज शिकंजा कसने वाले हैं। और अब अनिल विज के नेतृत्व में लव जिहाद्दियों के खिलाफ सख्त कानून बन रहा है। वैसे तो अनिल विज ने बतौर गृह मंत्री हरियाणा की जनता का दिल जीतने का काम किया और पुलिस की छवि को जनता की नजरों में निखारा है लेकिन हरियाणा में जघन्य हत्याकांड के बाद अनिल विज एक्शन मोड़ में है और यदि गृह मंत्री अनिल विज ना होते तो शायद निकिता तौमर के साथ मौत का तांडव करने वाले जेल की सलाखों के पीछे ना होते।

कहीं ना कहीं बल्लभगढ़ की जनता भी अनिल विज के इस कदम से संतुष्ट हैं और जिस तरह अनिल विज ने हरियाणा से नशे को खत्म करने के लिए हरियाणा में नारकोटिक ब्यूरो बनाया हरियाणा के लोगों की समस्याओं को खत्म करने व भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए होम मिनिस्टर स्क्वायड बनाया और अब लव जिहाद्दियों पर नकेल डालने के लिए कानून लाने का जनता को भरोसा दिला दिया और अनिल विज एक संकल्प का नाम है अनिल विज एक शपथ का नाम है, अपराधियों के लिए, राक्षसों के लिए अनिल विज एक कहर हैं और प्रदेश की जनता के संकट हरने के लिए वह एक संकट मोचक हैं। अनिल विज एक संस्थान हैं और जो काम हरियाणा में बतौर गृह मंत्री प्रोफैसर संपत सिंह, मनी राम गोदारा, गोपाल कांडा, अवतार भड़ाना, सुभाष बत्रा सहित हरियाणा के दिग्गज सीएम नहीं कर सके जो अपने पास गृह मंत्रालय रखते थे वो काम अनिल विज ने कर दिखाए और जनता अब अनिल विज को अपना सुरक्षा कवच समझती है।

× Chat with Us!