हरियाणावासियों को गृहमंत्री अनिल विज द्वारा मिलेगी नई सेवाएं
गृहमंत्री अनिल विज को दी शिकायत का पल-पल का अपडेट अब मोबाइल पर मिलेगा
हार्टरोन तैयार कर रहा है सॉफ्टवेर, शिकायत करते ही मिलेगा नंबर
अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क) हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा हरियाणा वासियों को एक नई सौगात दी जा रही है जिसके तहत अनिल विज को दी शिकायत का पल-पल का अपडेट हरियाणा के लोगों को मिलेगा व शिकायतकर्ता को जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और शिकायत देते ही सीएम विंडो की तरह शिकायत नंबर आ जायेगा और शिकायत का पल-पल का अपडेट मोबाइल फ़ोन पर शिकायतकर्ता को मिलेगा l इस सेवाओं से कहीं न कहीं विज ने शिकायतकर्ताओं को राहत मिलेगी व पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही बारे भी शिकायतकर्ता को पता चलती रहेगी l
अनिल विज ने डायल 112 के तहत पुलिस को हाई-टेक बनाने का सपना जो देखा है वह जल्द ही साकार होगा व इसी के साथ अनिल विज हरियाणा की जनता का भी ख्याल रख रहे है और उसके तहत अब शिकायत देने के बाद पल-पल का अपडेट मिलना बेहद सराहनीय कदम साबित होगा l हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज विभागों को हाई-टेक बनाने के लिए आईटी पर जोर दे रहे है और आईटी उपकरों के इस्तेमाल पर अनिल विज जोर दे रहे है जिसके तहत हरियाणा पुलिस हाई-टेक होगी व शिकायतकर्ता को भी भारी लाभ मिलेगा व पुलिस विभाग के अधिकारीयों में भी कहीं न कहीं भय का माहौल शिकायत पर कारवाई को लेकर रहेगा l
जल्द गृहमंत्री फ्लाइंग स्क्वाड अपराध के खात्मे को लेकर होगा तैयार
सीएम उडनदस्ते की तर्ज पर गृहमंत्री फ्लाइंग स्क्वाड का ड्राफ्ट तैयार हो गया है व गृहमंत्री फ्लाइंग स्क्वाड की अधिकारी अनिल विज को रिपोर्ट करेंगे l इतना ही नहीं अनिल विज इस बारे चिन्तन-मंथन कर चुके है l इस फ्लाइंग स्क्वाड में आईजी लेवल के अधिकारी शामिल हो सकते है व इस फ्लाइंग स्क्वाड के जरिये प्रदेश के कई गंभीर मामलों में एक्शन के लिए गृहमंत्री फ्लाइंग स्क्वाड तैयार रहेगी व हरियाणा में माफियों पर नकेल कसी जायेगी व इसके तहत सट्टा,शराब माफियों,कब्जा माफियों व रेट माफियों पर गृहमंत्री अनिल विज की पैनी नजर रहेगी l