25 अक्टूबर को विजयदशमी को इंको पर होगा भगवान परशुराम चौंक का उद्घाटन : विधायक असीम गोयल
कांग्रेस गाँधी परिवार की जेबी पार्टी व प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी : गोयल
शिवरंजन
अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क) : अम्बाला शहर से दूसरी बार विधायक असीम गोयल ने आज ज्योतिकण से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि 25 अक्टूबर को विजयदशमी वाले दिन इंको पर भगवान परशुराम चौंक का उद्घाटन किया जायेगा l उन्होंने कहा की भगवान परशुराम एक ऐसे जीवित अवतार है जिन्होंने अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी व अन्याय के खिलाफ लड़ाई और उन्होंने अगर किसी अपने ने भी गलती की है उसको भी दंड दिया l उन्होंने कहा भगवान् परशुराम चौंक से युवा पीढ़ी को भी उनके शौर्य व पराक्रम के बारे पता चल सकेगा व युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति से जुड़ेगी l
वहीँ बरोदा उपचुनाव पर बातचीत करते हुए असीम गोयल ने कहा कि बरोदा में भाजपा के योगेश्वर दत्त की जीत निश्चित है वहीँ उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कांग्रेस को गांधी परिवार की जेबी पार्टी बताया व कांग्रेस को एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बताया और कहा की बरोदा चुनाव में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा चौधर की लड़ाई लड़ रहे है पर भाजपा ने हमेशा हरियाणा वासियों के सम्मान की लड़ाई लड़ी हैं l