भगवान वाल्मीकि जागरण यात्रा अम्बाला शहर से हुई शुरू,कृष्ण बेदी ने किया शुभारम्भ

अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क) सृष्टि के आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की विलक्षण ऋतंभरा प्रज्ञा को आधार बनाकर भगवान वाल्मीकि धर्म जागरण यात्रा का शुभारंभ अत्यंत सराहनीय है । यह यात्रा सामाजिक समरसता, सद्भावना और प्रेम संदेश से प्रेरित है । इस प्रकार की धर्म यात्राएं भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए युगों-युगों से अविरल जारी हैं । इस यात्रा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की विशेष शुभकामनाएं लेकर मैं उनके प्रतिनिधि के तौर आपके मध्य आया हूँ । उन्होने कहा कि आधुनिक युग में भगवान वाल्मीकि रचित रामायण के संदेश को प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवव में उतारने की अधिक आवश्यकता हैं तभी हम अपने देश को विश्व गुरू बनता हुआ देख सकेगें। यह वक्तव्य वाल्मीकि नेता कृष्ण बेदी,पूर्व मंत्री एवं राजनैतिक सचिव, मुख्यमंत्री,हरियाणा ने यात्रा के शुरू होने से पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।

नहान हाउस के प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि नेता कृष्ण बेदी ने शीश निवा कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा यात्रा को झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया । यात्रा के आरंभ होते ही ‘जय श्री वाल्मीकि-जय श्री राम’ के गुंजायमान नारों से पूरा अंबाला शहर भक्तिमय हो गया । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता जी की अगवाई में वाल्मीकि नेता कृष्ण बेदी जी को सरोपा भेंट करके उन्हें सम्मानित किया । वहीं वाल्मीकि परियोजना के कार्यकर्ताओं ने राघव संजीव घारु की उपस्थिति में कृष्ण बेदी को शाल व पुष्प गुच्छ भेंट किए । यह यात्रा दीपक आदित्य के नेतृत्व में तथा बाबा मनशाह जी महाराज के सानिध्य में अंबाला से शुरू होकर गोहाना के भगवान वाल्मीकि आश्रम पर संपन्न होगी । यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न जिलों व कस्बों से होती हुई अपने गंतव्य पर पहुंचेगी, यात्रा के लिए किए गए रथ में सुशोभित भगवान वाल्मीकि जी की विशालकाय मूर्ति को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया और यह आकर्षण का केंद्र बना रहा । नाहन हाउस से आरंभ होने के पश्चात यात्रा का स्वागत जगाधरी गेट, किंगफिशर, गोवर्धन नगर,अंबाला छावनी के अलावा कई अन्य स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ । यात्रा में विशेष रुप से सोनू पार्षद, सुरेंद्र,राजेंद्र कल्याण, भारत भूषण टांक, राजेश वैद्य, गोविंद लोहट,लक्ष्मी देवी,मोहनलाल बॉबी,बुधराम मट्टु सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे

× Chat with Us!