अम्बाला में एक बिजनेसमैन पैदा हो गया जिसकी मानसिकता फूट डालो और राज करो!

अम्बाला में एक बिजनेस मैन ऐसा पैदा हो गया जिसकी अंग्रेजों जैसी मानसिकता है फूट डालो और राज करो!

वीरेश शांडिल्य

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : वैसे तो यह पुरानी कहावत है कि समाज में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जरुरत पड़ने पर गधे को बाप और ना जरुरत पर पड़ने पर बाप को गधा मानते हैं और ऐसे भी समाज में लोगों की कमी नहीं जिनको मां बाप ने चलना सिखाया होता है वो अपने पैरों पर खड़ने के बाद मां बाप को कहते सुने गए कि हम तो अपने आप अपने पैरों पर खड़े हुए हैं तुुम्हे क्या पता दुनिया दारी का। और अपने मां बाप को नीचा दिखाने के लिए कहीं तक भी गिर जाते हैं। उन्हें अपने मां बाप की कीमत का पता ही नहीं रहता और अहंकार में आ जाते हैं जबकि उन्हें यह नहीं पता कि उनके मां बाप ने कैसे तिनका तिनका जोड़ मेहनत की। लेकिन अम्बाला में एक नया ही बिजनेस मैन पैदा हुआ जो सभी अधिकारियों को खरीदने की बात करता है हर एक को अपनी जेब में रखने का दावा करता है और कहता फिरता है कि दाम देने वाला होना चाहिए हर चीज बिकती है। जल्द ही इस बिजनेस मैन की हर बात को हर चीज को जनता तक पहुंचाया जाएगा। यही नहीं इस बिजनेस मैन की मानसिकता अंग्रेजों जैसी है फूट डालो और राज करो। इस बिजनेस मैन पर मुकद्दमें तक दर्ज हो चुके हैं लेकिन यह कहता भी फिरता है कि पैसे के दम के कारण मुझे कोई हाथ नहीं डाल सकता यही नहीं यह फूट डालो और राज करो। जल्द ही इस बिजनेस मैन के बारे में बताया जाएगा कि किन किन ब्यूरो क्रेट्स को खरीदने का दावा करता है किन किन राजनेताओं को खरीदने का दावा करता है और कैसे अपने छोटे से फायदे के लिए दूसरे का कितना ही बड़ा नुक्सान करने के लिए पीछे नहीं हटता। क्रमश:

× Chat with Us!