नवरात्रों पर बधाई देते हुए विज का नेताओं को संदेश,नर सेवा-नारायण सेवा के सिद्धांत पर करें राजनीति

विज ने कहा वह छठी बार विधायक हैं 365 दिन लोगों के बीच हैं और काम किया है काम करेंगे जन जन का सम्मान करेंगे यही उनका सिद्धांत है।

शिव रंजन

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश वासियों को नवरात्रों की बधाई दी, सुख समृधि की कामना की, जल्द कोरोना खत्म हो और वैक्सिन बने दुआ की और साथ ही उन्होंने पहले नवरात्रे पर दुआ करते हुए कहा वो दिन दूर नहीं जब मोदी जी के नेतृत्व में हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर सर को छत मिलेगी और आतंकवाद, भय, भ्रष्टाचार नाम की कोई चीज देश में नहीं होगी। वहीं अनिल विज ने हरियाणा सहित देश के तमाम राजनेताओं को संदेश दिया कि राजनीति नर सेवा और नारायण सेवा के सिद्धांत पर करनी चाहिए। आज हमें गर्व है कि हमारे देश का प्रधानमंत्री मोदी संत भी है और सिपाही भी। और नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर राजनीति कर रहे हैं। विज ने कहा वह छठी बार विधायक हैं 365 दिन लोगों के बीच हैं और काम किया है काम करेंगे जन जन का सम्मान करेंगे यही उनका सिद्धांत है।

× Chat with Us!