अब आरटीओ का नाम डीटीओ होगा और बिचौलियों की होगी दफ्तरों में एंट्री बैन : सीएम खट्टर
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता कर हरियाणा की जनता को नवरात्रों की बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा 150 करोड़ रुपए से 6 सैंटर हरियाणा के अलग अलग इलाकों में बनाए जाएंगे। जिनके माध्यम से इलैक्ट्रानिक गाड़ियों को फिटनेस सर्टीफिकेट दिया जाएगा और ड्राईविंग लाईसैंस के लिए आटोमैटिक ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक बनाएं जाएंगे। ताकि लोग सही तरीके से लाईसैंस ले सकें। वहीं खट्टर ने कहा ओवरलोडिंग गाडियों के लिए नया नियम लागू होगा। अब धर्म कांटे पर वजन नहीं होगा अब आटोमैटिक पोर्टटेबल स्केल सड़कों पर रखें जाएंगे। गाड़ियों में रखे वजन की जानकारी ली जाएगी। वहीं उन्होंने कहा अब हरियाणा में आरटीओ का नाम डीटीओ रख दिया गया। और अब किसी भी बिचौलिया की दफ्तरों में एंट्री नहीं होगी।