हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचला, मौके पर मौत

हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचला, मौके पर मौत !

हरियाणा के अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो एक डीएसपी को मौत के घाट उतार दिया जाता है. मामला हरियाणा के नूंह जिले का है. जहां तावड़ू डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन माफिया पर रेड करने गए थे, लेकिन अवैध खनन से जुड़े लोगों ने उन्हें मौत के घाट

उतार दिया बताया जा रहा है कि डीएसपी को पचगांव इलाके की पहाड़ियों में अवैध खनन की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन माफियाओं पर रेड मारने गए थे. इसी दौरान खनन माफिया के लोगों ने उनपर डंपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई

डीएसपी को कुचलकर आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. डीएसपी को अवैध खनन माफिया द्वारा डंपर से कुचलने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. नूंह में डीएसपी की हत्या के बाद  हरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. अनिल विज ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए चाहे जितनी भी पुलिस फोर्स की जरूरत हो लगाई जाएगी, फिर चाहे आस-पास के जिलों से ही पुलिस क्यों ना बुलानी पड़े. सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

× Chat with Us!