{ज्योतिकण ब्यूरो} छावनी में आल इण्डिया प्रिंसिपल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय समारोह में श्री जी आर एस डी सीनियर सकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल शंकर कश्यप एम.ए.( गोल्ड मैडलिस्ट) एम.फिल. को उनकी आजीवन उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गये योगदान के लिए शिक्षा पदम् सम्मान से विभूषित किया गया। यह सम्मान उन्हें आल इण्डिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रेजिडैट नवदीप भारद्वाज, पैटर्न शशि कान्त मिश्रा, नेशनल हेड हितेश सिंगला (लीगल) ने दिया।
प्रिंसिपल शंकर कश्यप को शिक्षा के क्षेत्र में दी गई सेवाओं के लिए पहले भी देश के पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह, पूर्व मानव संसाधन मुरली मनोहर जोशी, असम, मेघालय,अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह, हरियाणा के राज्यपाल बाबू परमानंद वर्तमान में गृह एवं सवास्थ्य मंत्री अनिल विज, तात्कालिक शिक्षा मंत्री
फूलचंद मुलाना तथा अम्बाला के समय समय पर रहे उपायुक्त आर.एन० पराशर , आर.पी. गुप्ता, श्रीमति नवराज संधु ,मोहम्मद शाईन तथा अनेक सामाजिक संस्थाएं भारत विकास परिषद, लायंस क्लब ,रोटरी क्लब, निफा, आवन्तिका नयी दिल्ली, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार समानित कर चुकी हैं । वर्तमान में भी शंकर कश्यप एस. पी. विद्या मंदिर के प्रवन्धक तथा कश्यप संसथान के प्रिंसिपल के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।