डायल 112 बारे गृहमंत्री विज ने पुलिस अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की
अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क): हरियाणा में डायल 112 योजना को तीस दिसंबर तक शुरु करने के मद्देनजर गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला स्थित डायल 112 भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, योजना का मकसद इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को मजबूत करना है। इस योजना के शुरु होने पर इमरजेंसी में लोग डायल 112 सेवा के जरिए पुलिस की मदद ले सकेंगे।
गृहमंत्री अनिल विज का दावा है कि डायल 112 योजना हरियाणा पुलिस के कार्यशैली में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है। डायल 112 को पूरी तरह से फंक्शनल करने की जिम्मेदारी सी-डैक कंपनी को दी गई है, इस व्यवस्था को चलाने के लिए पुलिस विभाग 630 नई इनोवा गाड़ियां खरीद रहा है।
ये गाड़ियां पूरी तरह से स्वास्थ्य एवं इमरजेंसी उपकरणों से युक्त होंगी। इसके लिए लगभग 4700 लोगों की मैनपॉवर लगाई जाएगी। इस सेवा के लिए भविष्य में युवाओं की भर्ती भी की जाएगी
गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि 1 जनवरी 2020 से 30 सितंबर 2020 तक बीते साल के मुकाबले अपराध में कमी आई है, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में भी कमी का दावा किया गया है, अपराध के मामले घटने पर गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव और पुलिस कर्मियों को बधाई दी है.