गृहमंत्री विज का बड़ा फैसला:अब हरियाणा के हर थाना को 2 लग्जरी गाड़ी इनौवा मिलेंगी

गृह मंत्री अनिल विज का हरियाणा पुलिस के पक्ष में बड़ा फैसला : अब हरियाणा के हर थाना को 2 लग्जरी गाड़ी इनौवा मिलेंगी

शिव रंजन

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : देश के तकरीबन राज्यों में आईएएस, आईपीएस व सरकारों में बैठे अहम पदों पर बैठे वीआईपी के पास लग्जरी इनौवा गाड़ियां हैं और अब यह गाड़ियां अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस को मिलेंगी अब नवम्बर तक हरियाणा के तमाम थानों में 2 लग्जरी गाड़ी इनौवा होंगी। इसके लिए 152 करोड़ का बजट डायल 112 योजना के तहत बन गया। अब अपराध करने वाला भाग नहीं पाएगा। क्योंकि गृह मंत्री ने पुलिस को इनौवा गाड़ियां देकर एक इतिहास रचा है। लेकिन जहां हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा पुलिस को देश का रोल मॉडल बनाने में लगे हुए हैं। और पुलिस के सेवा, सुरक्षा सहयोग के नारे को जमीनी स्तर पर लागू कर हरियाणा की जनता की नजरों में पुलिस की छवि को मजबूत बना रहे हैं ताकि हरियाणा पुलिस को देश में अनिल विज के नेतृत्व में एक नंबर का खिताब मिले इससे पहले भी अनिल विज जब 2014 में स्वास्थ्य मंत्री बने तो उनके नेतृत्व में नीति आयोग ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय को एक नम्बर का अवार्ड दिया था।

और यही सोच गृह मंत्री बनने के बाद अनिल विज की हरियाणा पुलिस को लेकर है। वह चाहते है कि जितनी पहनी खाकी पहनी काली भेड़ें हैं वह घर बैठे वह कानून और संविधान का सम्मान करने वाले पुलिस अधिकारी आगे आएं। लोगों का दिल जीतने वाले पुलिस अधिकारी आगे आएं और गृह मंत्री अनिल विज की हरियाणा पुलिस को लेकर सोच है कि लोगों को जस्टिस देने वाले अधिकारी आगे आएं। आम समाज के अंदर से पुलिस का भय खत्म हो और समाज को यह लगे कि पुलिस उनकी सुरक्षा है, समाज का सुरक्षा कवच है साथ ही अनिल विज यह भी चाहते हैं कि हरियाणा पुलिस के नाम से संगठित अपराधी, गैंग, नशा तस्कर व माफिया थर-थर कांपे और अनिल विज जो कहते हैं वह करते हैं उनका नारा भी यही है काम किया है काम करेंगे। आज अनिल विज ने हरियाणा पुलिस को एक तोहफा दिया और हरियाणा के तमाम थानों को 2 लग्जरी गाड़ी इनौवा मिलेंगी। पुलिस के अधिकारी कर्मचारी इस बात को लेकर बहुत खुश हैं और अपने गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त कर रहे हैं। बहुत से अधिकारियों ने ज्योतिकण से बात करते हुए कहा कि अनिल विज के नेतृत्व में देश में एक नंबर होने के साथ-साथ हाईटैक टैक्नालजी में सबसे आगे होंगी।

× Chat with Us!