विज के दरबार में सजदा करते दरबारी पत्रकार लिखने पर सिटी मीडिया के नरेंद्र भाटिया ने गलती मानी

वैब एंड इलैक्ट्रानिक्स यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में भाटिया द्वारा लिखे लेख पर उठे विवाद का सुखद निपटान किया

अनिल विज हरियाणा के गृह मंत्री है और उनके ब्यान राष्टÑीय अखबार व प्रिंट मीडिया उठाता है अनिल विज को कवर करना चमचा गिरी का विषय नहीं गर्व का विषय है।

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : गत दिनो सिटी मीडिया के संपादक नरेंद्र भाटिया ने एक संपादकीय लिखा जिसका शीर्षक था विज के दरबार में सजदा करते हैं चमचा पत्रकार। जिसके बाद वैब एंड इलैक्ट्रानिक्स यूनियन ने नरेंद्र भाटिया के खिलाफ गंभीर, अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने व आरोप लगाने पर वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में मुहिम छेड़ दी गई। इस मुहिम में पत्रकार कमलप्रीत सभ्रवाल, तरुण कपूर, कपिल अग्रवाल, पीयूष जैन, आशीष अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, अंकुर कपूर, नरेश सैनी, अमन कपूर, गौरव गर्ग, कृष्ण बाली, सौरभ कपूर, हरप्रीत सिंह ने जोरदार मुहिम छेड़ी और हरियाणा के गृह मंत्री व विधायक असीम गोयल ने भी सिटी मीडिया द्वारा पत्रकारों के खिलाफ लगाए गए लेख पर दुख जताया था और कहा था कि यह स्वस्थ पत्रकारिता नहीं है।

लेकिन आज अम्बाला शहर विश्राम गृह में वैब एंड इलैक्ट्रानिक्स यूनियन की एक बैठक हुई जिसमें विशेष तौर पर हारटोन के नरेश झंडू व प्रॉपट्री कारोबारी हरदीप सिंह जग्गी व अमर उजाला के पत्रकार राजीव ऋषि भी मौजूद थे। और बैठक में सिटी मीडिया के संपादक नरेंद्र भाटिया शामिल हुए और उन्होंने पत्रकारों से सिटी मीडिया में अपने द्वारा छापे लेख पर माफी मांगी, खेद जताया और भविष्य में इस तरह की गलती ना करने संकल्प लिया। जिसे यूनियन के तमाम सदस्यों ने एक राय होकर भाटिया को माफी देने का फैसला लिया। यूनियन के वीरेश शांडिल्य ने नरेंद्र भाटिया को संदेश दिया कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए वह भूला नहीं होता। साथ ही उन्होंने नरेंद्र भाटिया को सलाह दी कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है कोरोना काल में पत्रकारों ने जान की परवाह न करते हुए कोरोना वार्डों व आईसीयू से भी कवरेज की। ऐसे में नरेंद्र भाटिया का लेख समाज के गले से भी नीचे नहीं उतरता और उन्होंने कहा कि पत्रकार बिरादरी के बारे में यह लिखकर कि विज के दरबार में सजदा करते हैं चमचे पत्रकार यह बात लिख कर अपनी छवि को भी धूमिल किया है। शांडिल्य ने कहा यह गर्व की बात है अनिल विज हरियाणा के गृह मंत्री है और उनके ब्यान राष्टÑीय अखबार व प्रिंट मीडिया उठाता है अनिल विज को कवर करना चमचा गिरी का विषय नहीं गर्व का विषय है। अंत में विवाद का सुखद पटाक्षेप हुआ।

× Chat with Us!