गृहमंत्री अनिल विज के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन निखर रही हैं पुलिस की छवि
वीरेश शांडिल्य
ज्योतिकण डेस्क:- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अब दिन-प्रतिदिन हरियाणा पुलिस मी एक निखर देखने को मिल रहा हैं पुलिस की छवि दिन-प्रतिदिन बदल रही हैं l पुलिस लोगो का विश्वास जीत रहीं हैं l पुलिस गृहमंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अब सेवा,सुरक्षा,सहयोग के नारे को जमीनी स्तर पर लागू कर रही हैं इसके लिए गृहमंत्री अनिल विज की सोच की हर आदमी सराहना कर रहा हैं l जिस पुलिस का हर तीसरे दिन विरोध होता था l थाना-चौंकियों में बिना पैसे के काम करवाना असंभव लगता था l अब वहीं हरियाणा पुलिस अनिल विज के नेतृत्व में उस छवि को पीछे धकेल एक नई छवि का उदय कर रही है जिससे आम जनमानस पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आ रहा हैं l
क्योंकि अनिल विज बहुत कड़े गृहमंत्री हैं और जिस तरह उन्होंने हरियाणा में नशा के खात्मे की मुहिम चला रखीं है और खाकी पहने काली भेड़ों को चुन-चुन कर सबक सीखा रहे है और खाकी पहनी ऐसी मछलियों को जाल डालकर तालाब से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं जिनके कारण पूरी खाकी बदनाम हो चुकी थी l जिस तरह अब घर बैठे डीडीआर दर्ज हो रहीं हैं l एक टेलीफोन पर 15 मिनट के अंदर पुलिस जनता की समस्या को घर तक पहुँच जाती है l निश्चित तौर पर इस बात का अपराधियों में अनिल विज के कारन पुलिस का भय बढ़ा हैं क्योंकि अनिल विज ने गृहमंत्री बनते ही अपराधियों को कहा था कि अपराध करना है तो हरियाणा छोड़ दो और भ्रष्ट व निक्कमे अधिकारीयों को कहा था कि वह नौकरी छोड़ घर बैठ जाये l आज अनिल विज कि उस सोच को जमीनी स्तर पर देखा जा रहा हैं और पुलिस की छवि धीरे-धीरे अब शीशे की तरह होती जा रहीं हैं और पुलिस अब अपना लोगों की सुनवाई ऐसे करती हैं जैसे वह खुद पीड़ित हो
जल्द गृहमंत्री के आदेशों पर शुरू होगा डायल 112
गृहमंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद हरियाणा पुलिस अब हाई-टेक हो रही है और जल्द डायल 112 पूरे प्रदेश में लागू हो जायेगा इसके बाद पूरे हरियाणा की पुलिस ऑनलाइन हो जाएगी और पूरे प्रदेश को 112 एक हेल्पलाइन नम्बर दिया जाएगा जिसके बाद पुलिस व्यस्व्था और चुस्त-दुरुस्त हो जायेगी l