किसानों की लड़ाई व हाथरस पीड़ित परिवार के लिए सडकों पर आकर राहुल गाँधी बने आने वाले समय में मोदी का विकल्प !

ज्योतिकण (वीरेश शांडिल्य )
जो काम कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज कर रहे हैं यदि यही काम उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए किया होता तो मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनावों में एकतरफा जीत दर्ज न करती लेकिन पुरानी कहावत हैं कि देर आये दुरुस्त आये l आज देश में किसान आन्दोलन चल रहा हैं और उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीडिता का मामला पूरे देश में गूँज रहा हैं और ऐसे वक्त में राहुल गांधी जहाँ किसानों की आवाज बन सडकों पर उतर आये और लाठियां खाने की परवाह नहीं की l

वहीँ हाथरस गैंगरेप पीड़ित मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राहुल गाँधी पर लाठियां बरसाई लेकिन राहुल व प्रियंका गाँधी ने उन लाठियों की परवाह नहीं की और हाथरस रेप पीड़ितों के परिवार को मिलकर ही दम लिया l राहुल गाँधी के इस कदम को पूरे देश ने सराहा और किसानों की आवाज बनकर पंजाब से ट्रेक्टर पर चलें और कल पिहोवा से हरियाणा में प्रवेश करेंगे l ऐसा कर राहुल गांधी आने वाले समय में भारत के नहीं बल्कि विश्व के ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प बन रहे हैं l ड्राइंग रूम से बाहर आकर जो राहुल गाँधी ने कार्य किया वह उनके लिए व पूरी कांग्रेस जमात के लिए मील का पत्थर साबित होगा और अब राहुल गाँधी इंदिरा व राजीव गाँधी के पदचिन्हों पर चल पड़े हैं l वह दिन दूर नहीं जब राहुल गाँधी फिर पूरे देश को कांग्रेस के साथ जोड़ देंगे l क्योंकि लोग तभी जुड़ते है जब लोगों के बीच रहा जाये और राहुल गाँधी ने धरती पुत्रों की आवाज उठाकर उनके दिल में उतरने का काम किया हैं और राहुल गाँधी के इस कदम ने पूरी कांग्रेस में जान फूंक दी हैं l अब कहीं न कहीं राहुल गाँधी के सडकों से उतरने से भाजपा भयभीत हो चुकी हैं l 
× Chat with Us!