अम्बाला शहर का नुकसान नही होने दूंगा : डिप्टी मेयर राजेश मेहता

मंत्री असीम गोयल काफिलों से जनता को न डराए, पानी निकलवाये : डिप्टी मेयर राजेश मेहता
अम्बाला शहर में सोमवार को भी जब बरसात का पानी नही उतरा तो डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने प्रभावित इलाकों का फिर से दौरा किया और अधिकारियों को जनता की सुध लेने की बात कही। डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कपड़ाa मार्किट,शहर के सेक्टर,मानव चोंक और दुर्गा नगर इलाके का दौरा किया जहां बरसाती पानी की निकासी सुबह तक नही हुई थी। डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने इसके पश्चात NH 152 का दौरा किया जहां शहर का पानी खेतों में इकट्ठा हो रखा था और दूसरी तरफ निकासी काफी धीमी हो रही थी। जिसको लेकर राजेश मेहता ने कहा कि मंत्री असीम गोयल अधिकारियों को काफिलों में लेकर जनता में डर न पैदा न करें वे अधिकारियों को अपना काम करने दें और उन्हें नेशनल हाइवे 152 पर भेजने का काम करें जहां से पानी की निकासी तेजी से हो सकती है। मेहता ने कहा हाइवे बन गया लेकिन सरकार ने पानी निकासी कैसे होगी इस पर ध्यान नही दिया जिसके कारण अंबाला शहर को लगातार हर बरसात में नुकसान उठाना पड़ रहा है। डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने साफ तौर पर कहा प्रशासन को जो संभाल नही सकता उसे कुर्सी पर बने रहने का कोई हक नही है। इन्होंने पिछली बाढ़ से कोई सबक नही लिया। शहर की जनता इनकी लापरवाही को क्यों भुगते.? पिछले साल भी लोगों का नुकसान हुआ था उसकी भी कोई भरपाई सरकार ने नही की। डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कहा मैं अपने अम्बाला का अपने अम्बाला की जनता का नुकसान नही होने दूंगा।
× Chat with Us!