60 हजार नौकरियों की घोषणा; युवा बनेंगे ठेकेदार, बिना गारंटी के मिलेगा लोन, सीएम ने किया एलान

सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर युवाओं को नए ठेकेदार बनाया जाएगा। एक साल तक तीन लाख रुपया तक का बिना गारंटी का लोन मुहैया कराया जाएगा। अगर यह युवा अपने गांव और क्षेत्र में 25 लाख रुपया तक का कार्य करते हैं तो कोई गारंटी नहीं ली जाएगी।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वामी विवेकानंद को नमन किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह उस वक्त नरेंद्र ने पूरे विश्व में भारत का संदेश दिया, वैसे ही मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं। योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान की बात हो या फिर गीता जयंती का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति विदेश तक पहुंचाई है। आज हमारा देश याचक नहीं बल्कि हर मुद्दे पर गंभीर पक्ष रखने वाला देश है।

आज घोषित होगा ग्रुप-डी परीक्षा का परिणाम

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को HTET ग्रुप-डी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। करीब 3.25 लाख युवाओं ने परीक्षा दी। करीब 13 हजार से अधिक युवाओं को ग्रुप-डी की नौकरी मिलेगी। सीएम मनोहर लाल ने मिशन 60 हजार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 60000 अन्त्योदय परिवारों के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। 7500 वन मित्र, 15000 अनुबंधित कर्मचारी, 10,000 ट्रेंड वर्कर फैक्टरी में, 15000 सिविल इंजीनियरिंग के ठेकेदार और 7500 अटल सेवा केंद्र के ऑपरेटर भर्ती किए जाएंगे।

अब युवा बनेंगे ठेकेदार, सरकार देगी ये सहूलियत

सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर युवाओं को नए ठेकेदार बनाया जाएगा। एक साल तक तीन लाख रुपया तक का बिना गारंटी का लोन मुहैया कराया जाएगा। अगर यह युवा अपने गांव और क्षेत्र में 25 लाख रुपया तक का कार्य करते हैं तो कोई गारंटी नहीं ली जाएगी। सीएम ने बताया कि 1,10,000 नौकरी अभी तक मौजूदा सरकार में दी गई हैं। 60 हजार नौकरियां जल्द ही प्रदेश के युवाओं को मिशन मेरिट के आधार पर दी जाएंगी। 

इस्रराइल में मुहैया करवाएंगे रोजगार

हमारी 60 फीसदी आबादी युवा है। ओवरसीज प्लेसमेंट सेल बनाकर हमने युवाओं को विदेश में भी नौकरी मुहैया कराने की मुहिम शुरू की है। युवाओं को ट्रेनिंग देकर इस्रराइल में रोजगार मुहैया कराएंगे। एक लाख से ज्यादा सैलरी के साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी। मिशन मेरिट चलाकर हमने बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी दी है। 

हरियाणा का युवा छोड़ रहा छाप

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का युवा पूरे देश में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है। हमारे खलाड़ी, किसान, जवान पूरे विश्व में नाम कमा रहे हैं। हमने जाति, भ्रष्टाचार और जातिगत राजनीति को खत्म किया। इतना ही नहीं महने राजनीतिक रंगदारी को खत्म किया है। 

× Chat with Us!