एडवोकेट वासु शांडिल्य बी प्राक के निवास पर हुए हरिनाम भजन संकीर्तन में शामिल, साध्वी पूर्णिमा दीदी ने दिया आशीर्वाद
अंबाला: अपने गीतों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे सुप्रिद्ध गायक बी प्राक के निवास पर आयोजित श्री हरिनाम संकीर्तन में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं बार काउंसिल के को-ऑप्टेड सदस्य वासु रंजन शांडिल्य में पहुंचे जहां उन्होंने बी प्राक द्वारा आयोजित कीर्तन के उपलक्ष्य में उन्हें बधाई दी । एडवोकेट शांडिल्य ने बी प्राक को हजारों लोगों की मौजूदगी में राधा कृष्णा की विशाल प्रतिमा भेंट की और कहा कि बी प्राक जमीन से जुड़े हुए है व्यक्ति है जो सनातन को मजबूत कर रहे है और युवाओं को भक्ति से जोड़ रहे है । उन्होंने कहा एक ऐसा व्यक्ति जिसे करोड़ों लोग फॉलो करते हों अगर वह भगवान का प्रचार जोरों-शोरों से करता है तो उससे एक स्कारात्मक संदेश समाज में जाता है । हरिनाम संकीर्तन में वृंदावन बरसाना से विशेष तौर पर अनुरागी भजन गायिका साध्वी पूर्णिमा दीदी ने अपने भक्ति रस से सभी श्रद्धालुओं का मन मोहा ।
बी प्राक ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य को बताया कि हरिनाम संकीर्तन पिछले 50 वर्षों से उनके दादा योगी बच्चन नाथ करवाते आ रहे है जिस परंपरा को वह अब बढ़ा रहे हैं । संकीर्तन से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय गायक बी प्राक, उनकी धर्मपत्नी मीरा बच्चन एवं एडवोकेट शांडिल्य ने ब्राह्मणों को ब्रह्मभोज करवाया और विशेष तौर पर प्राचीन तरीके के पतलों में बी प्राक द्वारा लंगर की व्यवस्था की गई थी । हरिनाम संकीर्तन देखते ही बन रहा था विश्व भर से राधे कृष्ण के भक्त कीर्तन में पहुंचे थे । एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा बी प्राक जैसे भारतीय संस्कृति एवं सनातन को मजबूत करने वाले व्यक्तित्व को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पदमश्री अवार्ड से सम्मानित करना चाहिए ।