आप सांसद सुशील गुप्ता का अम्बाला आगमन पर भव्य स्वागत,भाजपा पर जमकर साधा गुप्ता ने निशाना

 ज्योतिकण (ब्यूरो) आम आदमी पार्टी जिला कार्यलय अंबाला काली माता मंदिर कम्पलैक्स बलदेव नगर पहुंचने पर ठाकुर कुशल कटोच जिला अध्यक्ष आप अंबाला एवम् समस्त जिला से आए पदाधिकारियों द्वारा सांसद सुशील गुप्ता जी का भव्य स्वागत किया गया। सांसद सुशील गुप्ता ने अपने वक्तवयों में की हमारे देश में बेटियों के साथ जो घिनौना अपराध हो रहा है, उसके खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हम सभी ने अलग अलग जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया कि पीड़िता को इंसाफ मिले और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। संसद में इस बारे में अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा सांसद जी से  जिला अंबाला में संगठन की मजबूती पर बात-चीत सफल रही जिसकी अध्यक्षता डॉ. सुशील गुप्ता जी संसद राज्य सभा सदस्य हरियाणा सह प्रभारी ने की।
सर्वसम्मति से अंशुल अग्रवाल को विधानसभा अंबाला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जो पद ऋषि शर्मा की घरेलू समस्या के चलते इस्तीफा देने के कारण रिक्त पड़ा था। अंशुल अग्रवाल शीघ्र ही अपनी टीम गठित करके उसकी लिस्ट जिला अध्यक्ष को सौंपेगा उसके उपरांत उसे हरियाणा सह प्रभारी की सहमति के लिए भेजा जायेगा।
जिला संगठन मंत्री हरजीत सिंह ढींढसा की नियुक्ति होने से लेकर आज तक जिला की किसी भी गतिविधि मे उपस्थित ना होने के कारण उसका संगठन मंत्री का पद निरस्त करने पर बात हुई और उसे निरस्त करते हुए किसी अन्य की इस पद पर नियुक्ति की जाएगी।
इसके आलावा हर गांव हर मोहल्ले में कम से कम एक एक जांच केंद्र खोलने के लिए सभी विधानसभा अध्यक्ष को औकसी मीटर सैल सहित ,सैनेटाईजर, डायरी, पोस्टर प्रदान किए गए।
संगठन को मजबूत करने नए सदस्य जोड़ने और एकजूटता बनाए रखने पर भी बल दिया गया। उत्तरी जोन अध्यक्ष बी के कौशिक और  सभा में जिला अध्यक्ष के आलावा किसान प्रधान ताज मौहम्मद,उपाध्यक्ष देविंद्र सिंह,जिला सचिव कृष्ण ओझा,आप नेता संजय मौर्य, कोषाध्यक्ष कमल किशोर,जिला महिला उपाध्यक्ष नसीमा बेगम, उतरी जोन प्रवक्ता सतपाल भट्टी, सह सचिव सुधीर राणा, मौलाना विधानसभा अध्यक्ष सुख दर्शन सिंह, अंबाला विधानसभा अध्यक्ष आशीष पासी,संगठन मंत्री सुमित सोनी सचिव शमी प्रजापति,आप नेता गगन, उपाध्यक्ष एससी सैल रामेश्वर,सचिव पवन कुमार,  महिला नेता गीता रानी शहजादपुर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
× Chat with Us!