गुरुग्राम के पब में बाउंसरों की दादागीरी, NRI और उसकी महिला मित्र को बेरहमी से पीटा !

हरियाणा के गुरुग्राम में पब के बाउंसरों ने भारतीय NRI और उसकी महिला दोस्त की पिटाई कर दी। NRI को इतना पीटा गया कि उनकी आंख की रोशनी जाने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने मारपीट से जख्मी होने के बाद अपनी तस्वीरें जारी की हैं। वह 7 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक पब बार में महिला दोस्त के साथ एंज्वॉय करने गए थे। जहां बिना खाए उनसे बिल मांगा गया।

NRI की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। NRI सुमेर सिंह ने बताया कि वह काफी सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। थोड़े टाइम पहले ही गुरुग्राम में शिफ्ट हुए। अब वे गुरुग्राम में अंकल सेम्स के नाम से क्लाउड किचन चलाते हैं, जो ऑनलाइन घरों में खाना भिजवाते हैं।

ऑर्डर टेबल पर आते ही लड़ाई हो गई
वह शनिवार की शाम को गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित डिकोड पब बार में एंज्वॉय करने गए थे। वे बार में पहुंचे और खाने-पीने तथा ड्रिंक के लिए ऑर्डर कर दिया। जैसे ही उनकी टेबल पर ऑर्डर आया तो बार में कुछ लोगों के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो गई। अंदर हालात बिगड़ते देख घबराकर वह दोनों बाहर आ गए।

बिना कुछ खाए-पिए हजारों का बिल थमा दिया
इतने में पब के मैनेजर ने उन्हें हजारों रुपए का बिल थमा दिया। बिल देखकर उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कुछ खाया-पिया और यूज ही नहीं किया तो बिल किस बात का दें। इसके बावजूद मैनेजर उन पर बिल देने का दबाव बनाता रहा।

 

बिल न देने की बात कहने पर बाउंसर पीटने लगे
जब उन्होंने फिर बिना कुछ यूज किए बिल देने को लेकर सवाल खड़े गए तो पब बार के 8 से 10 बाउंसरों ने बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी। इतना पीटा की उनकी एक आंख से दिखना तक बंद हो गया।

चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की

सुमेर सिंह ने कहा कि बाउंसरों की मारपीट की वजह से वह चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद गुरुग्राम पुलिस ने कोई मदद नहीं की। पुलिस को मारपीट के बारे में पता था। उनकी गाड़ी भी मौके पर आई। तब उनकी महिला दोस्त ने पुलिस से गुहार लगाई कि सुमेर पब बार में बेसुध पड़े हैं। उनके साथ मारपीट हुई है। उन्हें इलाज की जरूरत है लेकिन गाड़ी में आए पुलिस वालों ने कहा कि मदद चाहिए तो 112 नंबर पर कॉल करिए।

पुलिस ने 2 घंटे थाने में बिठाए रखा
NRI ने आगे कहा कि मेरी हालत ऐसी थी कि मुझे दिखना बंद हो गया। इसके बावजूद पुलिस ने 2 घंटे तक मुझे थाने में बिठाकर रखा। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई
बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित सुमेर सिंह की शिकायत पर पब बार मे तैनात बाउंसर्स और उनके अन्य स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

× Chat with Us!