विधायक मामन खान को HC से राहत, गिरफ्तारी से बचने के लिए कर सकेंगे कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल

Nuh Viloence विधायक ममन खान द्वारा नूह हिंसा मामले की जांच उच्च अधिकारियों की एसआईटी से करवाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार एवं अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्हें कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने की छूट भी दी है। 

विधायक मामन खान द्वारा नूह हिंसा मामले की जांच उच्च अधिकारियों की एसआईटी से करवाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार एवं अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही विधायक को राहत देते हुए गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्हें कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने की छूट भी दी है।

जांच में शामिल नहीं हो रहे विधायक

मामन खान को नूंह हिंसा के संबंध में पुलिस ने तलब किया है। उन्हें दो बार नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह एक बार भी अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं। वहीं, कोर्ट में मामन खान ने कहा कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। मामन ने सोमवार की रजिस्ट्री में याचिका दायर की थी, जिस पर आज कोर्ट ने सुनवाई की है। रजिस्ट्री शाखा ने कुछ आपत्तियां उठाई थी, आपत्तियों हटने के बाद याचिका पर आज सुनवाई की गई।

दूसरी बार भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे मामन खान

कांग्रेस के विधायक मामन खान को रविवार को भी दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्हें पांच सितंबर को नूंह पुलिस की ओर से दूसरी बार नोटिस देकर रविवार को पूछताछ के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया था, लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। बताते हैं कि सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक एसआइटी के सदस्य इंतजार करते रहे पर विधायक नहीं आए। उनकी ओर से इस बार कोई संदेश भी नहीं दिया गया।

× Chat with Us!