हरियाणा के डिप्टी CM का पुशअप चैलेंज, समर्थक से लगी शर्त; 3 से ज्यादा नहीं लगा पाए, बोले- इसके हाथ फोल्ड नहीं हो रहे

हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला अपनी ही जननायक जनता पार्टी (JJP) के समर्थक से हार गए। दोनों के बीच पुशअप की शर्त लगी थी। चंडीगढ़ सरकारी आवास में ही दोनों ने पुश-अप लगाए, लेकिन डिप्टी CM 3 ही लगा पाए। डिप्टी सीएम ने पुशअप लगा रहे समर्थक से कहा कि एक बात तो बता, इसके हाथ तो फोल्ड नहीं हो रहे हैं। इस दौरान ऑफिस में अन्य समर्थक भी जमा हो गए। उनकी इस बात से सभी लोग हंसने लगे।

दरअसल हरियाणा के डिप्टी सीएम चंडीगढ़ में मानसून सत्र के बाद अपने सरकारी आवास पर थे। यहां उनसे मिलने उनके गांव का एक शख्स पहुंचा। समर्थक ने कुर्ता पजामा पहन रखा था और सिर पर देसी पगड़ी थी। ग्रामीण के साथ ही हरियाणा के डिप्टी सीएम घर पर ही पुश-अप करने लगे। दोनों ने कुछ देर तक पुश-अप किए। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

× Chat with Us!