मुरलीधर डी ए वी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर के प्रांगण मे अंर्तसदन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता मे वॉलीबाल और खो-खो के मैच आयोजित किये गए जिसमे छात्रों तथा छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने भाग लिया सभी सदनों की टीमों ने अति उत्साह तथा जोश के साथ मैच खेला I इस मैच मे वॉलीबाल खेल मे गाँधी सदन की टीम विजेता रही दयानन्द सदन की टीम रनर अप रही खो-खो (लड़कियों) के मैच मे विवेकानंद सदन की टीम विजेता रही और दयानन्द सदन की टीम खो-खो मे रनर अप रही खो-खो मैच मे कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं ने
भाग लिया और वॉलीबाल मे कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के छात्रों ने भाग लिया विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने सभी विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की हार्दिक बधाई दी व सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और खेल मे हार-जीत तो होती रहती है लेकिन सबसे अहम बात है प्रतिभागी बनना ये मैच सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री सुरेश कौल, श्रीमती अलका सैनी, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर श्री अनमोल व खेल अध्यापक श्री लवप्रीत व भाविका के दिशा निर्देशन मे खेले गए I सभी सदन के इंचार्ज ने अपने छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया