समाज के वंचित असहाय लोगों की सेवा ही सच्ची समाज सेवा है- संदीप सचदेवा

राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सचदेवा ने आज पंजाबी बिरादरी के संरक्षक श्री राजकुमार मेहंदी रत्ता जी की अगुवाई में अरोड़ा खत्री वंश के आदि प्रवर्तक श्री अरुट जी महाराज की जयंती को सेवा दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर सर्वप्रथम बिरादरी के सदस्यों ने सेक्टर 7 में निर्माणाधीन श्री अरुट महाराज वाटिका में जाकर महाराज जी की चित्र पर पुष्पांजलि की और महाराज श्री के दिखाए हुए समाज सेवा के रास्तों पर आगे बढ़ने का प्रण लिया तत्पश्चात सदस्यों ने सिविल हॉस्पिटल में जाकर इलाज करा रहे रोगियों को फल जूस बंद बिस्किट पानी इत्यादि की पैकेट दिए जो इस अवसर पर वहां उपस्थित रोगियों के परिजनों ने पंजाबी बिरादरी के इस सेवा कार्य की भरपूर प्रशंसा की तत्पश्चात बिरादरी के सदस्यों ने पशुपति कुष्ठ आश्रम नजदीक होटल अमर पैलेस में जाकर आश्रम के निवासियों को फल बिस्किट जूस पानी बंद इत्यादि देकर आज के इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाया 
इस अवसर पर प्रधान श्री संदीप सचदेवा ने कहा कि श्री अरुट महाराज जी जो अरोड़ा खत्री वंश के आदि प्रवर्तक हैं की जयंती के अवसर पर पंजाबी बिरादरी के लोग हर वर्ष सेवा कार्य करते हैं और समाज के सभी लोगों को प्रेरित करते हैं कि वे भी समाज में जरूरतमंद लोगों की सेवा करते मानवता की सेवा करें मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है  उन्होंने कहा कि बिरादरी के सदस्य अपनी नेक कमाई में से योगदान करके आपसी सहयोग से इस सेवा कार्य को निरंतर कई वर्षों से लगातार चलाते आ रहे हैं! उन्होंने कहा कि आज भी अधिकतर खत्री अरोड़ा पंजाबी समाज के लोग अपने इतिहास को ना जानते हैं  इसीलिए भी उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक श्री अरुट महाराज जी का जीवन चरित्र उनकी शिक्षाएं और किस प्रकार उन्होंने समाज को एकत्र करके मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया के बारे में बताया जाए!!
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राजकुमार मेंदीरत्ता संरक्षक संदीप सचदेवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अरुण मेहंदीरता ,अतुल आहूजा,  अश्विनी अरोड़ा ,सुरेश अरोड़ा ,इंद्रजीत सचदेवा ,गुलशन भाटिया, यश बहल,विजय सचदेवा ,राकेश मक्कड़ ,पवन चुघ,अश्विनी ढीगरा,विपिन चोपड़ा, हरिनारायण चावला, कवल थापर, सतीश कालड़ा, सुभाष बत्रा, राजीव सपरा, सोमनाथ भाटिया ,पुरुषोत्तम भट्टी, नरेश धवन,अशोक भूटानी, दीपक गांधी, सोनू नागपाल, राजीव मदान,संजय चोपड़ा, सुरेश सोनी, हीरा लाल कालड़ा, बिट्टू ठुकराल, सचिन चोपड़ा, रवि विग, उमेश नागपाल, अमित खुराना, हितेश बजाज आदि बिरादरी के सदस्यों ने इस सेवा कार्य में अपनी सहभागिता की
× Chat with Us!