अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में संस्थान के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कुल 26 प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किये गए ।
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे संजय कपूर , जो अंबाला एग्रो मशीनरीज प्राइवेट लिमिटेड, के प्रबंध संचालक हैं , ने बच्चों के प्रयास की भूरि भूरि सराहना करते हुए कहा कि जिस संस्थान के विद्यार्थी इतने मेहनती और गुणी हो उसकी शिक्षा निःसंदेह बहुत अच्छी होगी ।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट बनाने में विद्यार्थी अपना सारा ज्ञान और ताकत लगा देते हैं । प्रोजेक्ट देख कर बहुत आसानी से उनकी रचनात्मक और तकनीकी क्षमता को समझा जा सकता है । उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों तथा प्रोजेक्ट गाइड्स को बधाई देते हुए उनके विभाग से प्रदर्शित प्रोजेक्ट्स की सराहना की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कंवलजीत सिंह दुग्गल , संचालक रिलायबल फैसिलिटीज एंड इंटीरियर्स प्राइवेट लिमिटेड, उपस्थित थे । निर्णायक की भूमिका तक्षति इनोवेशंस के अनुसंधान एवं विकास प्रमुख अश्वनी धीमान ने निभाई । प्रदर्शनी में आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के 3, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 4, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 3, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के 3, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 3, प्लास्टिक इंजीनियरिंग के 3, सिविल इंजीनियरिंग के 4 तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 3 प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए जिनमे बाल भवन, शॉपिंग आर्केड, सोलर चार्ज्ड ई बाइक, स्मार्ट कार पार्किंग सिस्टम, ई लर्निंग एप, व्हील चेयर, ऑटोमैटिक स्मार्ट डस्टबिन, इलेक्ट्रिक स्कूटर , ग्रेविटी डैम का चलित मॉडल इत्यादि शामिल थे । इस अवसर पर मुनीश गुप्ता, सुभाष भारद्वाज, अदीश बिंदल, आर एल सैनी, सेरेबदीप कौर, पंकज गर्ग इत्यादि समेत अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे ।