अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) इंडो थाई रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022 मे अंबाला रोलर स्केटिंग अकादमी के प्रीत सिंह ने मचाया धमाल अंडर 17 टीम हरियाणा के तरफ से है चुने गए प्रीत सिंह ने गोल्ड जीता अंबाला वापसी पर गृह मंत्री अनिल विज जी ने प्रीत व उसके कोच नितिन सैनी को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की।