पी के आर जैन वाटिका के मुक्केबाजों ने गोवा में आयोजित आर जी ओ आई ग्रामीण खेलों राष्ट्रीय चैंपियनशिप , गोवा में ओवरऑल ट्रॉफी जीत प्रतियोगिता मेंजमाई अपनी धाक।
अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) पी के आर जैन वाटिका के 9 मुक्केबाजों ने गोवा में आयोजित आर जी ओ आई ग्रामीण खेलों राष्ट्रीय चैंपियनशिप , गोवा में भाग ले हरियाणा टीम का नेतृत्व किया और अपने बेहतर प्रदर्शन से पांच गोल्ड मेडल और 4 कांस्य पदक जीत , ओवरऑल ट्राफी जीत प्रतियोगिता में अपनी धाक जमाई।
जयंत ( कांस्य पदक), अनुकरण ( कांस्य पदक), हरमनजोत (कांस्य पदक) , सेहजप्रीत (कांस्य पदक) जीत कर न केवल स्कूल बल्कि अंबाला का नाम रोशन किया । बॉक्सिंग टीम की इस उपलब्धि पर पी के आर जैन वाटिका के मैनेजर गौरव जैन और वाटिका की कार्यकारिणी सदस्य पुलकित जैन और प्राचार्या उमा शर्मा ने बॉक्सर्स और उनके कोच गगनदीप को सम्मानित किया और बधाई दे कर और उनका होंसलाफजई की।
पी के आर जैन वाटिका के प्रधान धर्मपाल जैन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के ये खिलाड़ी कल के होने वाले ओलंपियंस है और पी के आर जैन वाटिका इन्ही खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है ।