(अम्बाला ज्योतिकण ) आज गांव सारंगपुर में जल घर में नए टैंक के निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर गांव वासियों ने शांतिपूर्वक निर्माण रुकवाया । इस दौरान गांव वासियों ने मांग की कि जल टैंक के निर्माण में जो अनियमितता बरती जा रही है उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए और जेई एसडीओ एससी अधिकारी आकर हो रहे निर्माण का जायजा ले । गांव वालों ने आरोप लगाया कि वाटर टैंक का निर्माण कार्य पिछले 6 महीनों से चल रहा है और तब से लेकर अब तक किसी भी सरकारी अधिकारी ने निर्माण स्थल का दौरा नहीं किया है। जो ठेकेदार है उसने ठेका लेकर किसी अन्य व्यक्ति को ठेका दे दिया है और उस व्यक्ति ने भी आगे किसी और को ठेका दे दिया है । जो टेंडर अलॉट हुआ है उसके अंदर स्पष्ट किया गया है कि निर्माण के दौरान 5-1 और 3-1 का मसाला बनाया जाए। जबकि निर्माण के दौरान 8-1 और 5-1 का मसाला बनाया गया है। साइट पर सीमेंट रजिस्टर और साइट रजिस्टर उपलब्ध नहीं है जो साफ साफ दर्शा रहा है कि इस निर्माण में अत्यधिक फर्जीवाड़ा किया जा रहा है और कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार हो रहा है। साइड निर्माण के दौरान 10 एमएम का मसाला लगाया जाता है वह लगाया ही नहीं गया है और ना ही कहीं पर लेवल निकाला गया है। गांव वासियों ने सरकारी अधिकारियों से संपर्क भी किया पर कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है । इस दौरान मुख्य रूप से नंबरदार चंद्र मांझू, रविंद्र खदाव, सुनील मांझू, रामसिंह खदाव, सुरेश काकड़, सुभाष खदाव, रामप्रकाश मेहला, होशियार काकड़, ओमप्रकाश खदाव, विजय ठाकर, मेहरचंद सुथार, ओमप्रकाश काकड़,अनिल पंवार, गांधी खदाव, रमेश, प्रेम गोदारा, हेतराम सहित गांव के गणमान्य वयक्ति उपस्थित थे ।