हरियाणा को साफ करने के सुपरमूड में विज,गंदगी की फोटो भेजने के 3 घंटे में होगी सफाई

अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क) 

हरियाणा को अब जल्द कूड़े गंदगी और स्ट्रीट लाइट की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा क्योंकि गृहमंत्री विज इस समय सुपर मूड में हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के स्थानीय निकायों वाले क्षेत्र में अब कूड़े, गंदगी और स्ट्रीट लाइट की समस्या के निदान के लिए लोगों को दुखी नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए विधिवत एक एप तैयार कर ली गई है, जिस पर फोटो डालने के बाद तीन घंटे में समस्या का समाधान होगा। स्ट्रीट लाइट के लिए चौबीस घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इस एप को स्वयं गृहमंत्री विज ने गुरुवार को लांच किया है ।

बता दें हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने विभाग की एक वेबसाइट ulbharyana.gov.in तथा मोबाइल ऐप ‘स्वच्छ हरियाणा’ का शुभारम्भ किया। इनकी ऐप की सहायता से लोगों को स्वच्छता और वेबसाइट से प्रदेश की किसी भी नगरपालिका, परिषद और निगमों संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

विज ने कहा कि 2 से 17 अक्तूबर तक प्रदेशभर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसके तहत सभी नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं द्वारा ‘स्वच्छ हरियाणा, स्वच्छ भारत, सम्पन्न भारत’ पर कार्य करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत 2 अक्तूबर को पंचकूला से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हरियाणा मोबाइल ऐप राज्य में सफाई व्यवस्था के प्रमाण पत्र के तौर पर सिद्ध होगी। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति निकाय क्षेत्र में गंदी नाली, अस्वच्छ सडक़ या गंदगी के ढेर की फोटो लोड कर सकता है। इसके मात्र 3 घंटे में विभाग की बैकअप टीमों द्वारा उस स्थान की सफाई होने की तस्वीर पुन: ऐप पर लोड की जाएगी। इसके अलावा स्ट्रीट लाईट खराब होने पर 24 घंटे में ठीक करना होगा अन्यथा इन मामलों में ठेकदार को 50 रुपये प्रति इंवेट प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा।

निकाय मंत्री ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान राज्य में कूड़ा एकत्र करना, सडक़, सीवरों व नालों की सफाई तथा कचरे के निपटान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला नगर आयुक्त, जिला स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, एचएसआईआईडीसी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व स्थानीय निकाय एकजुटता से इस अभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की वेबसाइट पर राज्य के सभी 88 निकायों की जानकारी उपलब्ध होगी।

विज ने बताया कि राज्य के सभी नगर निगमों, परिषदों तथा पालिकाओं को कूड़ा-करकट बिन्दुओं की पहचान कर उनकी सफाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान राज्य में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व मरम्मत तथा सडक़ों को कूड़ा मुक्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस पखवाडे के दौरान सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए सामाजिक संस्थाओं का भी आह्वान किया।

× Chat with Us!