(अम्बाला ज्योतिकण ) हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रायपुर पहुंच जाएंगे। उनके साथ पार्टी के कुछ और नेता भी आए हैं। सभी विमानतल से सीधे नवा रायपुर स्थित उसी होटल में पहुंचे, जहां बाकी विधायक ठहरे हुए हैं।
गौर रहे कि नवा रायपुर के होटल में रुके हरियाणा के विधायकों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस का भी कोई नेता उनके संपर्क में नहीं है। प्रदेश के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार हरियाणा के विधायकों के यहां होने की कोई औपचारिक सूचना प्रदेश संगठन को नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें भी जो जानकारी मिल रही है, वह मीडिया के माध्यम से ही मिल रही है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा के सभी 29 विधायकों को होटल के एक ही हिस्से में कमरा आवंटित किया गया है।