बनेगी ‘द कश्मीर फाइल्स 2’, विवेक अग्निहोत्री ट्वीट कर बोले- निराश नहीं करूंगा

बनेगी ‘द कश्मीर फाइल्स 2’, विवेक अग्निहोत्री ट्वीट कर बोले- निराश नहीं करूंगा

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में हुए हैं. इस फिल्म में निर्देशक ने 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को बारीकी से दिखाने की कोशिश की थी, जिसमें वह सफल भी रहे. महज 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कमाई की. वहीं, अब फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिस पर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया है.

दरअसल, ट्विटर के जरिए लोग अक्सर विवेक अग्निहोत्री से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अगले पार्ट के बारे में पूछते हैं. इसी वजह से अब निर्देशक ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ का दूसरा पार्ट है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, बहुत से आतंकी संगठन, पाकिस्तानी, कांग्रेस, AAP, शिवसेना और अर्बन नक्सल मुझसे कश्मीर फाइल्स 2 के बारे के पूछ रहे है. मैं वादा करता हूं, आपको निराश नहीं करूंगा. पार्ट 2 का नाम द दिल्ली फाइल्स है. अपनी क्षमता को बढ़ाना शुरू कर दो. ये फिल्म 2024 में आने वाली है.

× Chat with Us!