पुलिस डीo एo वीo पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश के दौरान 1 जून से 10 जून तक चल रहे समर कैंप का आज तीसरा दिन सफ़लतापूर्वक सम्पन हुआ 

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) पुलिस डीo एo वीपब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश के दौरान 1 जून से 10 जून तक चल रहे समर कैंप का आज तीसरा दिन सफ़लतापूर्वक सम्पन हुआ । इस समर कैंप में  यु.के.जी.  से नौवीं कक्षा तक के छात्र छात्राएं भाग ले रहें है। लगभग 800  बच्चें विभिन्न गतिविधियों जैसे- कराटे , बॉक्सिंग , टेबल टैनिस , टेबल सॉकर , लॉन टैनिस , चैस , कैरम , शतरंज , क्ले मॉडलिंग , बैडमिंटन , क्रिकेट , स्केटिंग , सिंगिंग , डांस , ड्रामा , इंग्लिश बेसिक एंड स्पीकिंग स्किल , राइटिंग स्किल  ,  बेस बॉल , बास्केट बॉल  कंप्यूटर , ऑर्केस्ट्रा , आर्ट  एंड  क्राफ़्ट , वैदिक मैथ एंड शार्ट कट , योगा , पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आदि में  भाग ले रहे है।  सभी गतिविधियाँ प्रशिक्षित अध्यापकों, कोच व कोरियोग्राफर द्वारा करवाई जा रही है। योगा और नैतिक शिक्षा की कक्षाएँ सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है।  

 आज इस समर कैंप में डीo एo वीo कॉलेज के प्राचार्य श्री सलिल दोसांझ मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे। उन्होंने इस कैंप में चल रही बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का दौरा किया और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस समर कैंप की प्रशंशा करते हुए कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेकर बच्चे बहुत कुछ नया सीखते है जो उनके भविष्य में आगे काम आता है। यंहा आकर बच्चे अनुशाशन में रहना सीखते है व बच्चों के साथ आपसी तालमेल बनाना और लीडरशिप की भावना भी सीखते है। बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे उनके सामने आने वाली मुश्किलों और कठिनाइयों का सामना करने के लिए भी काबिल बनते है।    

 स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चे इस समर कैंप के माध्यम से समय का सदुपयोग करते है और बहुत जोश के साथ इसका आनंद लेते है। उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारते है। 

 

× Chat with Us!