जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वीना ढल को बाल सुरक्षा सम्मान से किया गया सम्मानित

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वीना ढल को बाल सुरक्षा सम्मान से किया गया सम्मानित

बच्चों की अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा- ढल

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के मौके पर आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियन्त्रण ब्यूरो द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा मौजूद रहे तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी मैडम ममता रानी भी मौजूद रही। इस मौके पर बच्चों के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर विभिन्न लोगों व संस्थाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वूमैन सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रेण्ड अम्बेस्डर वीना ढल को भी बच्चों के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी अध्यक्षा ने कहा कि विभिन्न सामाजिक संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बच्चों के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा भी पूरा सहयोग मिल रहा है। यह आवश्यक है कि शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम सब मिलकर कार्य करें। शिक्षा अधिकारी द्वारा भी बच्चों की शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मैडम ममता रानी द्वारा भी बहुत सी ऐसी जानकारी सांझा की गई जो सभी के लिए आवश्यक थी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अमरनाथ कश्यप, कश्मीरी लाल, ओमप्रकाश जी, योगेश्वर शर्मा, राजेन्द्र सैनी, संजय कुमार, राजेश डोगरा आदि मौजूद रहे।

× Chat with Us!