पुलिस डीo एo पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश के दौरान आज 1 जून से 10 जून तक चलने वाले समर कैंप का शुभारम्भ किया गया है

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) पुलिस डीo एo पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश के दौरान आज 1 जून से 10 जून तक चलने वाले समर कैंप का शुभारम्भ किया गया है। इस समर कैंप में  यु.के.जी.  से नौवीं कक्षा तक के छात्र छात्राएं भाग ले रहें है। लगभग 800  बच्चें विभिन्न गतिविधियों जैसे- कराटे , बॉक्सिंग , टेबल टैनिस , टेबल सॉकर , लॉन टैनिस , चैस , कैरम , शतरंज , क्ले मॉडलिंग , बैडमिंटन , क्रिकेट , स्केटिंग , सिंगिंग , डांस , ड्रामा , इंग्लिश बेसिक एंड स्पीकिंग स्किल , राइटिंग स्किल  ,  बेस बॉल , बास्केट बॉल  कंप्यूटर , ऑर्केस्ट्रा , आर्ट  एंड  क्राफ़्ट , वैदिक मैथ एंड शार्ट कट , योगा , पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आदि में  भाग ले रहे है। बच्चें इस कैंप में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। सभी गतिविधियाँ प्रशिक्षित अध्यापकों, कोच व कोरियोग्राफर द्वारा करवाई जा रही है। योगा और नैतिक शिक्षा की कक्षाएँ सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है।  

 इस उपलक्ष पर स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने कहा कि गर्मी की छुटियों में बच्चे इस समर कैंप के माध्यम से समय का सदुपयोग करते है व शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त और तंदरुस्त रहते है।  इसके द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चे अपनी मनपसंद  गतिविधियों   में भाग लेकर छुटियों का मज़ा भी लेते है और बच्चों को इसके ज़रिये अपना हुनर व सक्षमता दिखाने का मौका मिलता है। इस तरह की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाती है इसलिए विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियाँ आयोजित करवाता रहता है। 

 इस समर कैंप में पुलिस परिवार की महिलाओं को भी विभिन्न गतिविधियाँ सिखाई जा रही है ताकि वह स्वयं को और अपने बच्चों को सक्षम बना सके।  इसमें मुख्यतः स्पोकन इंग्लिश , आर्ट एंड क्राफ़्ट, होम डेकोरेशन , सेल्फ़  डिफेंस , कराटे ,  डांस , योगा मैडिटेशन स्ट्रेस मैनेजमेंट इत्यादि है। 

 

× Chat with Us!