ज्योतिकण (ब्यूरो ) प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत रेहड़ी फड़ी वालो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10000 (दस हजार रुपए) बिना किसी गारंटी के लोन के रूप में उपलब्ध करवाने की लाभकारी योजना का शुभारंभ अम्बाला छावनी सुभाष पार्क में गृह एवम स्वास्थ्या मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार भाजपा सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल ने रेडी फड़ी वालो की सेमिनार का आयोजन किया
मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवम अभिकान्त ने बताया कि इस सैमिनार में छावनी के सभी रेहड़ी ठेला एवं फेरी वाले मौजूद थे बैठक को संबोधित करते हुए सदर मंडल प्रधान राजीव डिम्पल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी फड़ी वालो को पूर्णतः आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा उन के चहुंमुखी विकास के बारे में सोचते हुए छोटी दुकानदारी करने वाले को लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है । अंबाला छावनी 97 लोगो को लोन की राशि प्राप्त हो चुकी है और 714 लोगो का पंजीकरण करवा दिया गया है जिन्हें जल्द ही लोन प्राप्त हो जाए गा ।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत इन छोटे व्यापरियों को इस लोन पर केन्द्र सरकार की इस अभूतपूर्व योजना के तहत 7% की सब्सीडी दी जाए गई ओर हरियाणा सरकार के अंर्तगत गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से हरियाणा के रेहड़ी फड़ी वालो को 2% और बढा कर सब्सिडी दी जाएगी इस प्रकार हरियाणा के रेहड़ी फड़ी ठेला चालक ओर छोटे व्यापारियों को कुल 9% की सबसिडी के हिसाब से बिना किसी गारंटी के दस हजार का लोन आसान किश्तो में दिया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि यह लोन इन रेहड़ी फड़ी वालो को 12 आसान किश्तो में लौटाना होगा। डिजिटल माध्यम से किस्त जमा कराने पर भी प्रत्येक किस्त पर ₹100 की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अनिल विज ने रेहड़ी फड़ी वालो के हितो को देखते हुए अम्बला छावनी में सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस दो रेहड़ी फड़ी मंडियों का निर्माण करवाया है जगाधरी रोड स्थित मंडी में शैड डालने का कार्य प्रगति पर है ओर दीना की मंडी में फड़ी मार्केट बन कर तैयार है। मंडल प्रधान ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग पर चलने वाली भाजपा सरकार का एक मात्र उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहूंचा कर आत्मनिर्भर बनाना है l
गृह मंत्री अनिल विज के मीडिया कोऑर्डिनेटर विजेंद्र चौहान ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत ₹5 हजार करोड़ के कोष का प्रावधान रखा है। देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडरों को लोन देने का लक्ष्य है। देश के स्ट्रीट वेंडरों का देश की इकोनामी में काफी बड़ा योगदान होता है। इस बात का एहसास लॉक डाउन के समय पता चला। उन्होंने कहा कि लोन के माध्यम से ने केवल स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर बनेंगे ,बल्कि स्ट्रीट वेंडर के आत्मनिर्भर बनने से देश के बेरोजगारी व गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों के आंकड़े में कमी आएगी ।इसके साथ -साथ ग्राहकों को भी फायदा होता है , उन्हें सामान खरीदने के अधिक अवसर के साथ-साथ दुकानों की अपेक्षा समान भी सस्ता मिलता है ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के देखरेख करता रवि तथा अनुराह , नगर परिषद सचिव राजेश कुमार , भाजपा पूर्व सदर मंडल प्रधान सोम चोपड़ा , सदर मंडल उपप्रधान सुभाष शर्मा , ललिता प्रसाद , ग्रामीण मंडल महामंत्री नरेंद्र राणा , पूर्व पार्षद सुरिंदर बिंद्रा , अतुल जैन , के के चुटानी , हर्ष बिंद्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।