राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर में “आत्मनिर्भर भारत” योजना के तहत एक कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया

(अम्बाला ज्योतिकण ) राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर में “आत्मनिर्भर भारत” योजना के तहत एक कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।  यह कार्यक्रम संस्थान की आत्मनिर्भर सेल तथा ए सी आई सी राइज एसोसिएशन , चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्टार्ट अप के बारे में विस्तार से बताया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवम मुख्य वक्ता प्रवीण सिंगला (वर्टिकल हेड, इनक्यूबेटर) इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, ए सी आई सी, सी डी सी लांडरा ने उनके विभाग द्वारा मार्गदर्शित विभिन्न स्टार्ट अप्स के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपमें कोई क्रिएटिव विचार हैं और आप सचमुच कुछ करना चाहते हैं तो आप एक सफल उद्यमी बन सकते हैं । उन्होंने बताया कि उनका संगठन ऐसे सभी विद्यार्थियों की मदद, उचित मार्गदर्शन, आर्थिक सहायता के तरीके, कार्य में बेहतरी हेतु गाइडेंस, तकनीकी ट्रेनिंग इत्यादि ,देता है और एक अच्छा स्टार्ट अप शुरू करने में बहुत ही मददगार है , जो एक नई सोच रखते हुए कोई स्टार्ट अप करना चाहते हैं ।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि रोजगार से अलग एक सोच बनाना और स्टार्ट अप के बारे में प्रयासरत होना आज के समय की मांग है । उन्होंने कहा आज के युवा में प्रतिभा और उत्साह दोनो है जिसका प्रयोग करके वह स्टार्टअप के माध्यम से एक अच्छा उद्यमी बन सकता है और माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने में सहायक हो सकता है । उन्होंने मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुए अपने उन विद्यार्थियों को उनसे मार्गदर्शन हेतु भेजने की बात कही जो सचमे उद्यमता की तरफ जाना चाहते हैं ।

कार्यक्रम के अंत में वक्ता टीम के सदस्य करन ने अपने स्टार्टअप एग्रीकल्चर ड्रोन की उपयोगिता , वर्तमान समय में ड्रोन की आवश्यकता, ड्रोन के नवीनतम मुद्दों और प्रायोगिक क्षेत्रों के बारे में बताया ।  उन्होंने एग्रीकल्चर ड्रोन की तकनीकी जानकारी देने के पश्चात उसे उड़ा कर भी दिखाया । इस अवसर पर दीपक पुनिया , प्रभारी आत्म निर्भर सेल, इंद्रजीत सिंह, रविंद्र पुनिया, संदीप गोयल, राकेश मनचंदा इत्यादि उपस्थित थे ।

× Chat with Us!