राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में आत्मनिर्भर भारत चुनौतियां एवम अवसर विषय पर पांच दिवसीय लघु अवधि पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर में “आत्मनिर्भर भारत – चुनौतियां एवम अवसर” विषय पर पांच दिवसीय (23.05.22 से 27.05.22 तक ) लघु अवधि पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया । संस्थान के आत्म निर्भर सेल तथा ग्रामीण विकास विभाग , एन आई टी टी टी आर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फैकल्टी को  वर्तमान में उपलब्ध आत्मनिर्भरता हेतु विभिन्न अवसरों और उसमे आने वाली चुनौतियों के बारे में अवगत कराना है जिससे की वे संस्थान के छात्रों को इस बारे में सुचारू रूप से बता सकें और उनका उचित मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हो सकें । पाठ्यक्रम की समन्वयक पूनम स्याल, प्रोजेक्ट हेड ग्रामीण विकास, एन आई टी टी टी आर हैं ।

संस्थान की आत्मनिर्भर सेल तथा कार्यक्रम का उदघाटन डा सुलतान सिंह, सी ओ ए एफ, हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड, द्वारा किया गया । उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए  कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं ।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने इस अवसर पर सभी आयोजकों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम इस कार्यक्रम से सीख कर और प्रेरणा लेकर यदि दस प्रतिशत विद्यार्थियों को भी आत्मनिर्भर बनाने में सफल हो सके तो यह एक बड़ी कामयाबी होगी । उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय का यह सपना की हर युवा आत्मनिर्भर हो , उसे पूरा करने हेतु यह कार्यक्रम पहली सीढ़ी है । और हमे उम्मीद है कि हम इसमें अवश्य सफल होंगे । उन्होंने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर को इस ट्रेनिंग हेतु नोडल सेंटर बनाया गया है जिसमे 20 से अधिक फैकल्टी सदस्य भाग ले रहे हैं ।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत का महत्व, उपयोगिता, उद्यमता, ऑर्गेनिक खेती, आत्मनिर्भर भारत हेतु प्रयुक्त अनुसंधान और नवाचार इत्यादि विषयों पर हरियाणा,पंजाब और  चंडीगढ़ से विभिन्न विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । संस्थान से मुनीश गुप्ता, समन्वयक आत्मनिर्भर सेल, एवम दीपक पुनिया , तकनीकी समन्वयक आत्मनिर्भर सेल, इस कार्यक्रम के समन्वयन का कार्य कर रहे हैं । इस अवसर पर सरबदीप कौर,इंद्रजीत सिंह, सुनील राय, हितेश चावला, सरिता मान इत्यादि उपस्थित थे ।

× Chat with Us!