पंचायती राज चुनावों में भाजपा करेगी उत्कृष्ट प्रदर्शन : शमशेर खरकड़ा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके जिला प्रभारी ने बनाई कोर कमेटी
(अम्बाला ज्योतिकण ) भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनाव की तैयारियां शुुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंचायती राज चुनावों के लिए हिसार जिला प्रभारी शमशेर खरकड़ा ने हिसार स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।पार्टी नेता एवं जिला प्रभारी शमशेर खरकड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुुए कहा कि चुनाव में सफलता के लिए हर पदाधिकारी को मेहनत करनी होगी। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों ने जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है, जिनका फायदा जनता को मिल रहा है। यदि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता को इन योजनाओं से अवगत करवाएंगे तो निश्चय ही जनता को फायदा मिलेगा वहीं दूसरी पार्टियां भी हमारे सामने टिक नहीं पाएंगी। उन्होंने जिले के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों से कहा कि चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में सभी पदाधिकारी इन चुनावों में सफलता के लिए कमर कस लें। उन्होंने बताया कि चुनावों में सफलता के लिए जिले की एक कोर कमेटी बनाई गई है। इनमें जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, सांसद बृजेन्द्र सिंह व डा. डीपी वत्स के अलावा जिले की सातों विधानसभाओं के विधायक या चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी व पूर्व विधायक वेद नारंग शामिल है।
बैठक में पार्टी नेता शमशेर खरकड़ा ने सांसद डा. डीपी वत्स, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनाली सिंह, महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार—विमर्श करते हुए चुनाव की रणनीति तय की।