मोहाली में इंटेलिजेंस बिल्डिंग पर ब्लास्ट के बाद अम्बाला आई गाड़ी , पुलिस ने छापेमारी शुरू की
(अम्बाला ज्योतिकण ) मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हैडक्वार्टर पर रॉकेट लांचर से हुए हमले के तार हरियाणा से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पंजाब पुलिस कि तरफ से इस मामले की जांच के लिए टीमें बना दी गई हैं। इन टीमों द्वारा चंडीगढ़-नई दिल्ली नेशनल हाईवे से लगते हरियाणा के हिस्सों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस दौरान एक संदिग्ध को हरियाणा से काबू करने की सुचना भी मिली है। पुलिस काबू किए गए आरोपी को पूछताछ के लिए मोहाली ला रही है।इसके साथ ही आपको बता दें कि जांच में पता चला है कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आरोपी वारदात को अंजाम देने आए थे। हमले के बाद उक्त आरोपी डेरा बस्सी और दप्पर टोल प्लाजा होते हुए अंबाला (हरियाणा) गए थे। इसके बाद पुलिस द्वारा टीमें बनाकर हरियाणा में छापेमारी की जा रही है।