(अम्बाला ज्योतिकण) आज विधालय के प्रांगण मे रेड डे को बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया I कक्षा नर्सरी व के जी के बच्चों ने यह दिवस बहुत धूम-धाम से मनाया I नन्हे मुन्हे बच्चे लाल रंग की पोशाकों मे नजर आये I बच्चे अपने टिफ़िन मे लाल रंग के फल सेब, अनार, स्ट्रॉबरी, तरबूज आदि लेकर आये Iस्कूल मे निशुल्क स्केट्स क्लास का आरम्भ कर दिया गया है I जिसमे कक्षा के जी, पहली व दूसरी के बच्चों की निशुल्क क्लास की सुविधा उपलब्ध करवाई गई Iआज बच्चों की सुबह की शुरुआत योगा क्लास से करवाई गई I सभी बच्चों को योगा का जीवन मे महत्व समझाया गया I आज का दिन गतिविधियों व प्रतियोगिताओं से पूर्ण रहा Iमाननीय प्रिंसिपल डॉ आर आर सूरी जी ने बच्चों को प्रतियोगिताओं व गतिविधियों मे बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया I कोऑर्डिनेटर श्रीमती शमा शर्मा की अध्यक्षता मे सभी गतिविधियां व प्रतियोगिताएं हुई I कक्षा नर्सरी की मी एंड माइसेल्फ गतिविधि करवाई गई I